Advertisement
जहरीली घास चरने से पांच मवेशियों की मौत
असामाजिक तत्वोंने घास में डाला जहर बिहारशरीफ : मानपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में जहरीली घास खाने से शुक्रवार की संध्या पांच मवेशियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने असामाजिक तत्वों पर घास में जहर डालने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी देते हुए मानपुर के थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने विशुनपुर गांव निवासी […]
असामाजिक तत्वोंने घास में डाला जहर
बिहारशरीफ : मानपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में जहरीली घास खाने से शुक्रवार की संध्या पांच मवेशियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने असामाजिक तत्वों पर घास में जहर डालने का आरोप लगाया है.
घटना की जानकारी देते हुए मानपुर के थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने विशुनपुर गांव निवासी कृष यादव, कृष्ण यादव व दिनेश यादव की करीब पांच मवेशियों की मौत होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जहरीली घास खाने के बाद गरमी महसूस होने पर सभी मवेशी पास के नदी में उतर गये. थोड़ी देर बाद नदी में ही सभी मवेशियों की मौत हो गयी. पुलिस ने नदी से तीन मवेशियों का शव बरामद कर लिया है, जबकि दो अन्य मवेशी का शव की तलाश जारी है. घास की खेत तुंगी गांव निवासी मंटू सिंह की बतायी जाती है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मवेशियों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जहर से मवेशियों की मौत होने की पुष्टि होने पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. वहीं ग्रामीण इस घटना को शराबबंदी से जोड़ रहे हैं. ग्रामीणों ने शराब माफियाओं पर घास में जहर डालने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement