19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में तैयार हो रही गुंडा पंजी, अब तक 54 नाम मिले

भागलपुर : जिले में गुंडा पंजी तैयार की जा रही है. एसएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को पिछले दस सालों में आपराधिक घटनाओं के आरोपित अभियुक्तों के नाम गुंडा प्रस्ताव में शामिल कर भेजने काे कहा है. पांच थानों से गुंडा प्रस्ताव एसएसपी को भेजे जा चुके हैं. सभी थानों से गुंडा प्रस्ताव मिल […]

भागलपुर : जिले में गुंडा पंजी तैयार की जा रही है. एसएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को पिछले दस सालों में आपराधिक घटनाओं के आरोपित अभियुक्तों के नाम गुंडा प्रस्ताव में शामिल कर भेजने काे कहा है. पांच थानों से गुंडा प्रस्ताव एसएसपी को भेजे जा चुके हैं. सभी थानों से गुंडा प्रस्ताव मिल जाने के बाद उसे मंजूरी दी जायेगी. गुंडा प्रस्ताव में शामिल आरोपितों से त्योहार या चुनाव या जब भी पुलिस को जरूरत महसूस हो बांड भराया जायेगा. बांड की शर्तों को तोड़ने पर उन पर न सिर्फ आर्थिक दंड लगाया जायेगा, बल्कि उन्हें छह महीने के लिए जेल भी भेज दिया जायेगा. आने वाले त्योहारों को देखते हुए गुंडा पंजी तैयार करने को प्राथमिकता दी जा रही है.
ऐसे अपराधों में शामिल रहे हैं, तो गुंडा पंजी में नाम शामिल होगा : पिछले दस वर्षों में सांप्रदायिक व जातीय तनाव में संलिप्त और चार्जशीटेड के अलावा रंगदारी, छेड़खानी, दुष्कर्म, दंगा कांड, बड़े पैमाने पर शराब व जुआ जैसी आपराधिक घटनाओं और अवैध धंधे में शामिल रहे अभियुक्तों का नाम गुंडा प्रस्ताव में भेजने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. थानाध्यक्षों से कहा गया है कि वे ऐसे कांडों के आरोपितों का सत्यापन कर लें कि जिन अभियुक्तों का नाम पहले गुंडा प्रस्ताव में नहीं भेजा गया है, उनका नाम इस बार प्रस्ताव में भेजा जाये.
गुंडा पंजी तैयार करने का क्या होगा असर :
पुलिस की ओर से गुंडा पंजी तैयार किये जाने के बाद त्योहारों, चुनाव या अन्य किसी बड़े आयोजन के समय अपराध पर नियंत्रण रखने में आसानी होगी. गुंडा पंजी में शामिल अभियुक्तों से बड़े आयोजन या त्योहारों के समय बांड भराया जायेगा, जिसकी शर्तों को मानना उनके लिए जरूरी होगा. शर्तों को तोड़ने और किसी भी आपराधिक घटना में शामिल होने पर वैसे लोगों पर न सिर्फ अर्थदंड लगाया जायेगा, बल्कि उन्हें कम से कम छह महीने के लिए जेल भी भेज दिया जायेगा. जिन अभियुक्तों के नाम गुंडा पंजी में शामिल होगा उनका कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं बन सकेगा. वे किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं दे सकेंगे.
इन थानों ने भेजा गुंडा प्रस्ताव : जिले के पांच थानों ने एसएसपी को गुंडा प्रस्ताव भेजा है. इनमें सजौर थाना से सबसे अधिक 28 नाम गुंडा पंजी के लिए भेजा गया है.
थाना गुंडा पंजी के लिए भेजे गये अभियुक्तों की संख्या
सजौर 28
सुल्तानगंज 13
गोराडही 03
मधुसूदनपुर 07
जगदीशपुर 03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें