चंदवा : नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा मंदिर परिसर में 27-28 सितंबर को होनेवाले नवरात्र महोत्सव की तैयारी का जायजा शुक्रवार को सांसद सुनील सिंह ने लिया. उन्होंने मां उग्रतारा मंदिर में पूजा भी की. महोत्सव को लेकर गठित समिति के लोगों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया. सांसद श्री सिंह ने बताया कि उक्त महोत्सव को राज्य सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. झारखंड के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने इसकी घोषणा कर जिला प्रशासन को इसकी जिम्मेवारी सौंपी है.
सांसद ने बताया कि इटखोरी की तर्ज पर नगर में भी भव्य आयोजन होगा. इसमें दूर-दराज के नामी-गिरामी लोग शामिल होंगे. प्रबंध समिति, प्रसाद, पेयजल, स्वच्छता, भीड़ नियंत्रण व पार्किंग कार्य देखने के लिए समिति का गठन किया गया है. मुंबई के प्रिंस ग्रुप व कमाल पासा का कार्यक्रम महोत्सव का आकर्षण होगा. मौके पर चंदवा, बालूमाथ, हेरहंज, बारियातू, बालूमाथ, लातेहार, मनिका, गारू, बरवाडीह, महुआड़ांड, रांची, चतरा के लोग पहुंचे थे.