7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीयर टूटने से 50 एकड़ में फसल बरबाद

रंका. रंका प्रखंड के सिंजो गांव में अन्नराज डैम व सेमरखड़िया नाला पर बना बीयर टूट गया है़ इस बीयर का निर्माण वर्ष 2001-02 में किया गया था़ इस बीयर के टूटने से करीब 50 एकड़ में लगी किसानों के धान, मक्का, तिल,अरहर अन्य की फसल बर्बाद हो गयी है़, जिसके कारण किसान परेशान हो […]

रंका. रंका प्रखंड के सिंजो गांव में अन्नराज डैम व सेमरखड़िया नाला पर बना बीयर टूट गया है़ इस बीयर का निर्माण वर्ष 2001-02 में किया गया था़ इस बीयर के टूटने से करीब 50 एकड़ में लगी किसानों के धान, मक्का, तिल,अरहर अन्य की फसल बर्बाद हो गयी है़, जिसके कारण किसान परेशान हो गये हैं.
किसानों की माली हालत खराब हो गयी है़ बीयर के टूटने से जिनको नुकसान हुआ है, उनमें राम प्रसाद यादव की 20 एकड़, भजन यादव की चार एकड़, उतिम यादव की पांच एकड़, पूरन यादव की एक एकड़, राम प्रसाद कोरवा की तीन एकड़, नकछेदी यादव, इंदद्रेव यादव, रामदास यादव व पचु यादव की एक-एक एकड़, गिरवर यादव की तीन एकड़, सुरेश यादव व परमेश्वर यादव की दो-दो एकड़, दसु कोरवा की 20 कट्ठा में लगी धान व मक्का की फसल बर्बाद हो गयी़
किसानों ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि उन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी़ इस वर्ष समय पर पर्याप्त बारिश होने के कारण उनकी फसल अच्छी लगी थी़ इससे वे लोग काफी खुश थे़ लेकिन बीयर के टूट जाने से उनकी आशा पर पानी फिर गया है़ उन्होंने प्रशासन से सहयोग की गुहार लगायी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें