13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन में अकारण विवादों को खत्म करें : लालू

कुछ लोग लड़वाने के लिए व्याकुल हैं पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि महागंठबंधन में अकारण विवादों को खत्म करें. उन्होंने कहा है कि महागंठबंधन कोई बेवकूफी मे नहीं बनी थी. महागंठबंधन बहुत सोच विचार कर बनायी और सरकार बनायी गयी. भाजपा हमलोगों को लड़वाना चाहती है.जो कुछ बोलना चाहते हों […]

कुछ लोग लड़वाने के लिए व्याकुल हैं
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि महागंठबंधन में अकारण विवादों को खत्म करें. उन्होंने कहा है कि महागंठबंधन कोई बेवकूफी मे नहीं बनी थी. महागंठबंधन बहुत सोच विचार कर बनायी और सरकार बनायी गयी. भाजपा हमलोगों को लड़वाना चाहती है.जो कुछ बोलना चाहते हों या सुझाव देना चाहते हों वे दल में अपना विचार दें. महागंठबंधन दल के नेताओं से उन्होंने कहा कि तीनों दल के अध्यक्ष एक साथ बैठकर पत्रकार सम्मेलन किया करें.
10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से साथ बात कर रहे थे. प्रसाद ने कहा कि एनडीए का प्रतिकार करने और भाजपा जो सत्ता के लिए लार टपका रही है उसे सत्ता से दूर रखने के लिये हमलोगों ने अपने सभी मतभेदों को भुलाकर महागंठबंधन का गठन किया. हमारे गंठबंधन मे चट्टानी एकता है. उन्होंने कहा कि जो बात बीत गयी वो बीत गयी. भूत को भूलकर वर्तमान में हम सब मिलकर भविष्य की चिंता करें. भाजपा के मंसूबे को कभी पूरा ना होने दें. सामाजिक न्याय धर्म निरपेक्षता और समाज के अंतिम व्यक्ति के घर तक सत्ता और विकास कि किरण को पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करना है.
हमारे गंठबंधन मे लाखों-लाख लोग हैं सभी के विचार में कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसका समाधान दल के फोरम में ही खोजेंगे. अपनी बातों को दल के फोरम में ही रखें, जो सुझाव देना हो वो भी दल के फोरम में ही दें. हमारी गंठबंधन कि सरकार हैं कुछ बोलने से पहले सोच-समझ ले कि इसका क्या असर पड़ेगा.
प्रसाद ने कहा कि इस से सभी भ्रांति और गलत फहमी दूर होगी. महागंठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. हमलोगों के पास बहुत काम है. जनता ने जिस विश्वास से हमें सत्ता दी है. उनके विश्वास को पूरा करने मे हमसब लगे हैं. भाजपा के पास शहाबुद्दीन को छोड़ कोई एजेंडा नहीं है. न्यायपालिका ने कानून के तहत अपना काम पूरा किया है. न्यायपालिका अपना काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें