भागलपुर : मामा-भांजे व मौसेरे भाई समेत डेंगू के सात मरीजों को मायागंज हॉस्पिटल में लाया गया. डेंगू वार्ड अधिक मरीज भरती हो गये तो मजबूरी में दो मरीजों को हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में भरती करना पड़ा. गुरूवार को अकबरनगर प्रखंड के इंगलिश चिचरान गांव निवासी माैसेरे भाई क्रमश: शाहबाज खान(20 वर्ष) पुत्र कमरू खान व मो जफर(24 वर्ष) मो अमीन को डेंगू वार्ड के बरामदे में भरती कराया गया.
मोहम्मद निजामुद्दीन पुत्र सुलतान निवासी सन्हौला व बीबी खातून पत्नी आबिद अंसारी निवासिनी माैलवी टोला जिला अररिया को भी डेंगू वार्ड में भरती कराया गया. इसी के साथ में डेंगू वार्ड में इलाजरत मरीजोें की संख्या 14 पहुंच गयी है. दो आैर मरीज अंबिका सिंह (50) सबौर के महेशपुर व धनंजय कुमार(23) गोराडीह को डेंगू वार्ड में भरती के लिए लाया गया लेकिन डेंगू वार्ड के फुल होने से दोनों को हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में भरती करना पड़ा.