दुमका : मध्यस्थतों के तीन दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग का गुरुवार को दुमका परिसदन मे विधिवत समापन हो गया. दुमका एवं पाकुड जिले के 9 प्रशिक्षित मध्यस्थतों को 20 घंटे की ट्रेंनिग दी गयी. प्रशिक्षक मध्यस्थ उर्मिला शर्मा एवं संजीव कुमार सिंह ने मध्यस्थता मे आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर कर और ज्यादा से ज्यादा मामले मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने में सक्षम बनाने को लेकर विभिन्न आयामों से अवगत कराया.
रिफ्रेशर ट्रेनिंग के समापन कार्यक्रम मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजय कुमार दुबे ने प्रशिक्षक मध्यस्थ द्वय को धन्यवाद दिया तथा मध्यस्थो को ज्यादा से ज्यादा मामले सुलझाने के लिए प्रेरित किया, ताकि न्यायालय से मुकदमो के बोझ को कम किया जा सके. सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम दुमका से मध्यस्थ अधिवक्ता कुमार प्रभात, शैलेन्द्र नारायण, राजेन्द्र प्रसाद, भीम मंडल, मंटु मुर्मू, पाकुड से अंबुज कुमार वर्मा, स्लेहा नाज, मो़ नसिमुद्दीन शेख, समीर कुमार मिश्रा आदि ने हिस्सा लिया.