13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवर कर तोड़ी जायेगी ब्रह्मयोनि पहाड़ की चट्टान

गया :कौंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआइअार) से जुड़ी संस्था सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च (सीआइएमएफआर) धनबाद की टीम ने गुरुवार को ब्रह्मयोनि पहाड़ पर खिसक रही चट्टान का निरीक्षण किया. इस टीम में डॉ सी सावम्लिआना, विवेक कुमार हिमांशु, राकेश कुमार सिंह गया पहुंचे. टीम के सदस्यों ने चट्टान के आयाम, […]

गया :कौंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआइअार) से जुड़ी संस्था सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च (सीआइएमएफआर) धनबाद की टीम ने गुरुवार को ब्रह्मयोनि पहाड़ पर खिसक रही चट्टान का निरीक्षण किया. इस टीम में डॉ सी सावम्लिआना, विवेक कुमार हिमांशु, राकेश कुमार सिंह गया पहुंचे.

टीम के सदस्यों ने चट्टान के आयाम, मापी क्षेत्र की संवेदनशीलता आदि का मूल्यांकन किया और किस तरह से चट्टान को ध्वस्त किया जाये, इसकी जांच की. इस माैके पर टीम के सदस्याें के साथ डीएम कुमार रवि, एसडीआे, सहायक निदेशक (खान व जूलॉजी), सहायक इंजीनियर (भवन निर्माण), भारतीय सेना, रांची व आयुक्त लियान कुंगा साथ थे.

टीम ने यहां पर आधे घंटे तक रूक कर जांच की व मुआयना किया. टीम ने आयुक्त काे बताया कि इसमें चट्टान काे ताेड़नेवाले केमिकल डाले जायेंगे. साथ ही चट्टान काे कवर कर विस्फाेट कर इसे तोड़ा जायेगा. टीम, इस चट्टान को ध्वस्त करने की प्लानिंग कर रही है. इसके बाद टीम के सदस्यों ने मगध प्रमंडल आयुक्त लियान कुंगा के साथ आयुक्त कार्यालय कक्ष में बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार किया. आयुक्त ने कहा कि एक सप्ताह में इसमें ताेड़ने का काम लगा दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें