जबकि बच्चे पास में ही खेलने लगे. खेलते-खेलते दोनों कुएं में गिर गये. उन्हें बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद गयी, लेकिन बच्चों को बचा नहीं सकी. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों का शव व घायल महिला को कुएं से निकाला गया. गांव में एक साथ दो बच्चों की असामयिक मौत से माहौल गमगीन है.
वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शव को देर शाम गांव के ही श्मशान घाट में दफना दिया गया. घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को नहीं दी गयी है.