Advertisement
पुराने अनुमंडल न्यायालय जानेवाली सड़क बदहाल
इस रास्ते से बीएसएनएल ट्यूबवेल सहित नहर विभाग कार्यालय को जाते हैं आम लोग व अधिकारी कर्मचारी मोहनिया (शहर) : नगर पंचायत के वार्ड 16 स्थित पुराना अनुमंडल कार्यालय से लेकर कई कार्यालयों के लिए जानेवाली सड़क पर गंदा पानी भर गया है. इसका मुख्य कारण है कि सड़क के दोनों किनारे नाला न बनना. […]
इस रास्ते से बीएसएनएल ट्यूबवेल सहित नहर विभाग कार्यालय को जाते हैं आम लोग व अधिकारी कर्मचारी
मोहनिया (शहर) : नगर पंचायत के वार्ड 16 स्थित पुराना अनुमंडल कार्यालय से लेकर कई कार्यालयों के लिए जानेवाली सड़क पर गंदा पानी भर गया है. इसका मुख्य कारण है कि सड़क के दोनों किनारे नाला न बनना. इससे सड़क के दोनों तरफ स्थित घरों का पानी सड़क पर ही गिरता है.
इससे सड़क खराब तो हो रही, साथ ही यहां का नजारा झील जैसा हो गया है. सड़क पर 300 मीटर दूर तक पानी फैला हुआ है. सबसे अहम बात है कि इसी सड़क से लोग बीएसएनएल कार्यालय, ट्यूबवेल कार्यालय, नहर विभाग सहित पुराना अनुमंडल कार्यालय को जाते है.
भले ही नया अनुमंडल कार्यालय का भवन बन गया. लेकिन, अभी भी वकील से लेकर ताईद व मुव्वकिल का जाना-आना पुराना अनुमंडल कार्यालय में ही होता है. लेकिन, गंदा पानी से प्रति दिन दो चार होना पड़ता है. इस गंभीर समस्या पर नगर पंचायत का ध्यान नहीं है.
इस संबंध में मुहल्ला निवासी रूपेश कुमार ने बताया कि सड़क पर पानी गिरने से जो परेशानी हो रही है. गंदा पानी के जलजमाव से निकलनेवाले दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है. इस गंदे पानी से महामारी फैलने की आशंका बढ़ गया है.
वहीं इस संबंध में नगर पंचायत के अध्यक्ष अज्ञेय बिक्रम बोस्की ने बताया कि नगर पंचायत के पास पैसे का अभाव है. जैसे ही पैसे आयेंगे, सभी वार्डों की नली-गली निर्माण करना पहली प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement