Advertisement
अच्छे सिपाही बन कर काम करें क्रूसवीर
डुमरी : आरसी नवाडीह रजावल चर्च में बुधवार को क्रूस विजय पर्व मनाया गया. इस अवसर पर नवाडीह चर्च में मुख्य अधिष्ठाता फादर जेराम व रजावल चर्च में फादर हेनरी ने नेतृत्व में मिस्सा बलिदान किया गया. फादर जेरोम व फादर हेनरी ने क्रूसवीरों को ख्रीस्त का एक अच्छा सिपाही बनने के लिए प्रेरित किया. […]
डुमरी : आरसी नवाडीह रजावल चर्च में बुधवार को क्रूस विजय पर्व मनाया गया. इस अवसर पर नवाडीह चर्च में मुख्य अधिष्ठाता फादर जेराम व रजावल चर्च में फादर हेनरी ने नेतृत्व में मिस्सा बलिदान किया गया. फादर जेरोम व फादर हेनरी ने क्रूसवीरों को ख्रीस्त का एक अच्छा सिपाही बनने के लिए प्रेरित किया. कहा कि प्रभु यीशु ने क्रूस पर विजय पाकर मानवों को मुक्ति दिलायी. मानवों को अच्छाई का मार्ग दिखाया. प्रेम व शांति का संदेश दिया.
पुरोहितों ने कहा कि क्रूसवीर प्रभु यीशु के एक सच्चे सिपाही होते हैं. वे मृत लोगों की आत्मा की मुक्ति के लिए प्रार्थना करते हैं. क्रूसवीर बनने के लिए भी ईश्वर की ओर से बुलावा आता है. ईश्वर ने क्रूसवीर के रूप में आप लोगों को चुना है. आप सभी एक अच्छे सिपाही बने कर कार्य करें. इस अवसर पर सिस्टर शोषण, सिस्टर ललिता, सिस्टर गुलाबी, सिस्टर फ्लोरीना, सिस्टर ज्योति अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement