सितंबर का राशन उठाव की प्रक्रिया पूरी न करने पर हुई कार्रवाई
Advertisement
191 राशन डीलर को शो-कॉज 2 दिन में अनाज देने का आदेश
सितंबर का राशन उठाव की प्रक्रिया पूरी न करने पर हुई कार्रवाई बंदगांव के 11 व चाईबासा के एक राशन डीलरों ने नहीं बांटा अगस्त का अनाज प सिंहभूम में केरोसिन की हो रही कालाबाजारी जांच का आदेश चाईबासा : सितंबर के राशन उठाव की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं करने को लेकर पश्चिमी सिंहभूम के […]
बंदगांव के 11 व चाईबासा के एक राशन डीलरों ने नहीं बांटा अगस्त का अनाज
प सिंहभूम में केरोसिन की हो रही कालाबाजारी जांच का आदेश
चाईबासा : सितंबर के राशन उठाव की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं करने को लेकर पश्चिमी सिंहभूम के 191 राशन डीलरों को शो-कॉज किया गया है. वहीं दो दिन में राशन उठाव कर लाभुकों में वितरण करने को कहा है. बुधवार को समाहरणालय सभागार में हुई आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी जेजेबी तिर्की ने उक्त आदेश दिया. बैठक में बताया गया कि 30 अगस्त तक राशन उठाव के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी करनी थी. 179 राशन डीलरों ने सितंबर का राशन का अबतक वितरण नहीं किया है.
बंदगांव के 11 व चाईबासा के एक राशन दुकानदार ने अबतक अगस्त का राशन वितरण नहीं किया है. बैठक में जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर, चाईबासा एसडीओ व विभिन्न प्रखंड के एमओ आदि उपस्थित थे. बैठक में कार्डधारियों के आधार कार्ड की समीक्षा की गयी. 3,65,947 कार्डधारियों में से अबतक 3,22,033 कार्डधारियों का आधार कार्ड बना है. शेष कार्डधारियों का आधार कार्ड बनाने का आदेश दिया गया.
नोवामुंडी में अतिरिक्त 2100 क्विंटल गेहूं पहुंचा. नोवामुंडी गोदाम में 21 सौ क्विंटल गेहूं पड़ा है. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 21 सौ क्विंटल गेहूं अतिरिक्त नोवामुंडी चला गया था. बिना डिमांड के 21 सौ क्विंटल गेहूं नोवामुंडी गोदाम में पहुंचने के मामले की जांच का डीएसओ ने आदेश दिया. अगले माह 21 सौ क्विंटल कम गेहूं नोवामुंडी को देने का आदेश दिया.
समाहरणालय सभागर में आपूर्ति विभाग की बैठक में शामिल पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement