जमशेदपुर : चाईबासा टुंगरी स्थित आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर व माइंस मालिक प्रदीप कुमार पसारी के प्रतिष्ठान पर बुधवार को आयकर सर्वे किया. जमशेदपुर आयकर विभाग सर्किल-3 के सहायक आयकर अायुक्त सुनील कुमार आगवाने के नेतृत्व सात सदस्यीय टीम ने दाेपहर तीन बजे से धावा बाेला. देर रात तक सर्वे टीम अभियान में जुटी हुई थी.
टीम काे जांच के दाैरान प्रदीप कुमार पसारी के यहां एक कराेड़ से अधिक के बेनामी निवेश का पता चला है, जिसके संबंध में वे किसी तरह के कागजात नहीं दिखा पाये. सर्वे के दाैरान अवैध तरीके से किये जा रहे काराेबार के कई कागजात मिले हैं, जिसके बाद टीम ने जमशेदपुर के वरीय अधिकारियाें काे सूचना दी. मामला अधिक संज्ञेय हाेने के कारण इस अभियान के लिए रांची की टीम काे भी सूचित कर दिया गया है. कुछ माह पूर्व प्रदीप कुमार पसारी के रिश्तेदार प्रकाश पसारी के ठिकानाें पर भी सर्वे हुआ था. आयकर विभाग की टीम पहले नंदी मार्केट स्थित प्रकाश पसारी के कार्यालय पर गयी थी,
जिसके बाद प्रदीप के कार्यालय टुंगरी में हाेने की जानकारी दी गयी. प्रभात जमशेदपुर में रहते हैं, जबकि प्रदीप रांची में रहते हैं. आइडीएस (इनकम डिस्क्लाेजर स्कीम) के तहत पूर्व में प्रदीप पसारी काे भी नाेटिस भेजा गया था. बताया जाता है कि उनकी तरफ से काेई रिस्पांस नहीं देने के बाद सर्वे की कार्रवाई की गयी. आयकर विभाग ने 10 हजार से अधिक लाेगाें काे आइडीएस के तहत नाेटिस जारी किया है. दस हजार लाेगाें के पास विभाग काे एक कराेड़ आैर उससे अधिक के अवैध काराेबार की पुख्ता सूचना है. विभाग ने अब तक जहां भी सर्वे किया है, वे सभी एक कराेड़ से अधिक के मामले हैं.