13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल यादव ने मारी थी गोली

राकेश हत्याकांड. सोहन को दी सुपारी, छोटू ने निभायी लाइनर की भूमिका राकेश हत्याकांड मामले का खुलासा हो गया है. इसमें लाइनर की भूमिका निभानेवाला छोटू गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सदर अस्पताल में संविदा पर जांच घर में है कार्यरत है. सहरसा : बीते 20 जून की देर रात सदर थाना क्षेत्र के […]

राकेश हत्याकांड. सोहन को दी सुपारी, छोटू ने निभायी लाइनर की भूमिका

राकेश हत्याकांड मामले का खुलासा हो गया है. इसमें लाइनर की भूमिका निभानेवाला छोटू गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सदर अस्पताल में संविदा पर जांच घर में है कार्यरत है.
सहरसा : बीते 20 जून की देर रात सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद में गोली मार की गयी भरौली निवासी राकेश सिंह हत्याकांड में सदर अस्पताल से लाइनर की भूमिका निभाने वाले अली नगर निवासी मो शादिक हुसैन उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ.तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार छोटू ने सदर अस्पताल से लेकर गोली मारने तक का खुलासा कर दिया है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के दिन छोटू व पॉलिटेकनिक निवासी दीपक व ऐनी निवासी राहुल शर्मा लाइनर की भूमिका निभायी थी. राकेश जैसे ही सदर अस्पताल गेट से निकला इन दोनो ने सोहन झा के कहे अनुसार पीछा करना शुरू कर दिया.
चांदनी चौक पर जैसे ही राकेश सिमरीबख्तियारपुर जाने वाली सड़क की तरफ मुड़ा, इन दोनो ने आगे खड़े सोहन झा व आशुतोष सिंह को सूचना दी तो उनलोगो ने लाइनर का काम किया. योजना के अनुसार आगे खड़े मोहनिया निवासी कौशल यादव, अर्राहा निवासी नंद कुमार यादव उर्फ माइकल, मधेपुरा निवासी पारस साह ने ओवरटेक कर गोली मार हत्या कर दी.
डालडा यादव की बाइक का हुआ उपयोग
सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में मधेपुरा के डालडा यादव की ब्लू रंग की बाइक का उपयोग हुआ था. कहा कि पूछताछ में छोंटू ने बताया कि उसकी दोस्ती सभी से थी. हमलोग कौशल यादव को पहलवान व नंद यादव को सारू कह कर बुलाते थे. छोटू ने बताया कि घटना से पूर्व राकेश सदर अस्पताल के समीप राहुल शर्मा व दीपक के साथ गांजा पिया था. जिसके बाद से योजना के अनुसार राकेश पर हमलोग नजर रख रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद शंकर साह को गिरफ्तार कर लिया था. वही आशुतोष सिंह कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. बलवाहाट ओपी पुलिस की मदद से राहुल शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्होने बताया कि फरार चल रहे कौशल यादव, सोहन झा, पारस को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या था मामला
बीते 20 जून को बाजार से अपने गांव भरौली जा रहे 28 वर्षीय युवक राकेश कुमार सिंह की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा मृतक के शव को सदर अस्पताल लाया गया था. जहां कानूनी प्रक्रिया व पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया था. दूसरे दिन परिजनों व अन्य के द्वारा कई घंटे तक थाना व शंकर चौक को जाम किया गया था.
घटना की बाबत मृतक के भाई पंकज सिंह ने सदर थाना पुलिस को दिये बयान में बताया था कि सहरसा व मधेपुरा में सरसों तेल का व्यवसाय करने वाले एक व्यवसायी शंकर साह के साथ काम करता था. जिसके पास मेरे भाई का चार लाख रुपया भी बकाया था. जिसे मांगने पर कई बार उन दोनों में झड़प भी हुई थी. भाई के बयान पर शंकर साह सहित अन्य पर नामजद प्राथिमिकी दर्ज की गयी थी.
चार लाख रुपये में तय हुआ था मामला
गिरफ्तार छोटू ने बताया कि शंकर साह ने चार लाख में हत्या की सुपारी सोहन झा को दी थी. पुलिस पुछताछ में उसने बताया कि शंकर साह की फोरचुन वनस्पति की हॉलसेल है. जिसमें राकेश ने एक पिकअप खरीद कर भाड़ा पर दिया था. भाड़ा के पैसा के कारण शंकर व राकेश में विवाद हो गया. इसी बात पर राकेश शंकर को अपने गांव भरौली ले जाकर मारपीट किया था. जिसके बाद शंकर ने देख लेने की धमकी दी थी. मारपीट का बदला उसने राकेश की हत्या कर लेने का सोच लिया. उसने यह बात सोहन झा को बताया, चार लाख में मामला तय हुआ. शंकर साह ने सोहन झा को 50 हजार रूपया अग्रिम देते काम पुरा होने के बाद पुरा पैसा देने का वादा किया था. घटना के बाद पुलिस ने शंकर साह को गिरफ्तार कर लिया. जिसके कारण बकाया पैसा भी नही मिल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें