मुजफ्फरपुर : शहर की लाइफ लाइन अखाड़ाघाट पुल पर शाम करीब 6 बजे लगे जाम से सरैयागंज से लेकर जीरोमाइल तक की ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो गयी. पुल से गुजरने वाले लोगों को कड़ी मशक्त का सामना करना पड़ा. सिकंदरपुर मोड़ से लेकर पुल के उस पार (माई स्थान तक) बेतरतीब तरीके से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. आलम यह था कि वाहन तो दूर, पैदल पुल पार करने में भी लोगों के पसीने छूट रहे थे. पुल पर तीन-चार लेन में वाहन खड़े रहने से तिल रखने की जगह नहीं थी.
पुल पर लगी बत्ती गुल होने से लोग अंधेरे में परिवार के साथ जाम में फंसे हुए थे. एसकेएमसीएच की ओर जाने वाले एबुलेंस के सायरन लगातार गूंज रहे थे. यह स्थिति दो घंटे तक बनी रही. जाम हटाने के लिए पुलिस के जवान पुल पर चहलकदमी जरूर कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने के कारण उनका प्रयास कारगर नहीं हो रहा था. कुछ देर के लिए सब कुछ भगवान भरोसे था. जाम में फंसे लोग प्रशासन को कोस रहे थे. करीब दस दिन पहले पुल के पास नया थाना खुल गया है, लेकिन इसके बावजूद जाम पर लगाम नहीं लग रहा है.