25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखाड़ाघाट पुल पर शाम में लगा जाम, ट्रैफिक धड़ाम

मुजफ्फरपुर : शहर की लाइफ लाइन अखाड़ाघाट पुल पर शाम करीब 6 बजे लगे जाम से सरैयागंज से लेकर जीरोमाइल तक की ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो गयी. पुल से गुजरने वाले लोगों को कड़ी मशक्त का सामना करना पड़ा. सिकंदरपुर मोड़ से लेकर पुल के उस पार (माई स्थान तक) बेतरतीब तरीके से वाहनों की […]

मुजफ्फरपुर : शहर की लाइफ लाइन अखाड़ाघाट पुल पर शाम करीब 6 बजे लगे जाम से सरैयागंज से लेकर जीरोमाइल तक की ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो गयी. पुल से गुजरने वाले लोगों को कड़ी मशक्त का सामना करना पड़ा. सिकंदरपुर मोड़ से लेकर पुल के उस पार (माई स्थान तक) बेतरतीब तरीके से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. आलम यह था कि वाहन तो दूर, पैदल पुल पार करने में भी लोगों के पसीने छूट रहे थे. पुल पर तीन-चार लेन में वाहन खड़े रहने से तिल रखने की जगह नहीं थी.

पुल पर लगी बत्ती गुल होने से लोग अंधेरे में परिवार के साथ जाम में फंसे हुए थे. एसकेएमसीएच की ओर जाने वाले एबुलेंस के सायरन लगातार गूंज रहे थे. यह स्थिति दो घंटे तक बनी रही. जाम हटाने के लिए पुलिस के जवान पुल पर चहलकदमी जरूर कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने के कारण उनका प्रयास कारगर नहीं हो रहा था. कुछ देर के लिए सब कुछ भगवान भरोसे था. जाम में फंसे लोग प्रशासन को कोस रहे थे. करीब दस दिन पहले पुल के पास नया थाना खुल गया है, लेकिन इसके बावजूद जाम पर लगाम नहीं लग रहा है.

बांध पर जाने वाली सड़क बनी बाधा : पुल पर जाम लगने के कारण दिन-प्रतिदिन बढ़ते ट्रैफिक लोड के साथ-साथ पुल से चंदवारा की ओर बांध पर जाने वाली सड़क है. इससे उस काफी वाहन अखाड़ाघाट पुल की ओर आते-जाते हैं. यहां ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाना जरूरी है.
यह दृश्य है टावर चौक का. युवक के पास गाड़ी के कागजात नहीं थे. ट्रैफिक पुलिस ने कहा, या तो थाने चलो, नहीं तो चालान कटवाओ. युवक ने कहा, सर कुछ ले के छोड़ दीजिये. अंतत: बात बनी. पुलिसवाले ने कहा, चलो मिठाई खिलाओ, जितने भी ट्रैफिक पुलिस हैं सबको.सौ रुपये मिठाई वाले को दिये. युवक को छोड़ दिया. इधर सभी एक-एक मिठाई खाने लगे. दूसरी ओर टावर पर भयंकर जाम लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें