शिवहर: स्थानीय प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कुल में संघर्षशील युवा अधिकार मंच के तत्वाधान में कवि सम्मेलन सह परिचर्चा का आयोजन हिंदी दिवस के अवसर पर किया गया. जिसमें जिले के विद्वान कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. कवियों में अपनी कविताओं में देश की तत्कालीन परिस्थितियों का वर्णन बड़ी ही सहजता से किया. जिसके कारण वे लोगों के दिलों में उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेंद्र ठाकुर व संचालन वरीय कवि मोहन फतहपूरी व देशबंधु शर्मा व मंच के संयोजक आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर कवि फतहपूरी की कविता खानाबदोश को भी घर हो जाय, लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही. जबकि मुकुंद कुमार मिश्र की कविता शिवहर बदल रहा है, की लोगों ने सराहना की. अरविंद कुमार मिश्र की कविता आज फिर शांति लाया हूं, लोगों के बीच उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रही.
नीतीश कुमार रस्तोगी की कविता मैं धूल हूं पर उड़ना चाहता हूं , ने खुब तालियां बटोरी. संजय कुमार ने मै हिंदी हूं कविता के माध्यम से हिंदी की वर्तमान स्थिति को दर्शाया है.लक्ष्मी नारायण पांडेय प्रेमी की कविता बहुरूपयिा ने खुब तालिया बटोरी. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी, रानी गुप्ता, राजेंद्र सिंह पवधारी, इंद्रदेव तिवारी द्विज समेत कई ने अपने विचार रखे.