बक्सर : बाल विकास परियोजना बक्सर के पदाधिकारी शशिकांत पासवान ने सिमरी के एक सेविका और सहायिका को बरखास्त कर दिया है. मामला सिमरी के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 124 का है. डीपीओ ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतनेवालों की खैर नहीं होगी. हर दिन जांच चल रही है. बाल विकास परियोजना के उद्देश्यों को पूरा करने में जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी,
उसे बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य को पूरा करने के लिए ये योजनाएं चल रही हैं, उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड और नगर स्तर पर हर आंगनबाड़ी केंद्र की सघन जांच होगी. यदि अधिनस्त पदाधिकारी द्वारा किसी भी तरह से जांच प्रभावित करने की कोशिश होगी, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.