17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई नहीं छीन सकता आदिवासी की जमीन : रघुवर

दुमका: उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकार ने एसपीटी एक्ट के मूल स्वरूप में कोई छेड़छाड़ नहीं किया है. कोई भी एक्ट को नहीं बदल सकता और न ही आदिवासियों की जमीन छीन सकता है. मुख्यमंत्री बुधवार को संताल परगना की पंचायतों की सरकार के सम्मेलन में बोल रहे थे. […]

दुमका: उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकार ने एसपीटी एक्ट के मूल स्वरूप में कोई छेड़छाड़ नहीं किया है. कोई भी एक्ट को नहीं बदल सकता और न ही आदिवासियों की जमीन छीन सकता है. मुख्यमंत्री बुधवार को संताल परगना की पंचायतों की सरकार के सम्मेलन में बोल रहे थे. कार्यक्रम में संताल के सभी जिले से मुखिया, ग्राम पंचायत, स्वयं सेवकों व स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों का जुटान हुआ था. मुख्यमंत्री ने पहले सत्र में स्वयं सहायता समूहों में शामिल संताल की महिलाओं को संबोधित किया.
वोट के लिए संताल परगना के लोगों का हुआ शोषण : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : कुछ विरोधी लोग हैं, जो खुद को आदिवासी और संताल परगना का हिमायती समझते हैं. वे नहीं चाहते कि आदिवासी के घर बिजली पहुंचे, उनके बच्चे पढ़ें. उन लोगों ने सिर्फ वोट बैंक के लिए इतने दिनों तक संताल परगना के लोगों का शोषण किया. आज सरकार संताल परगना के दबे-कुचले लोग और गरीबों के विकास के लिए उनके घरों तक पहुंच रही है, तो विरोधियों के पेट में दर्द हो रहा है.
सभी ब्लॉक व गांव में एसएचजी : मुख्यमंत्री ने कहा : संताल परगना में 11123 गांव के 50 ब्लॉक हैं और मात्र नौ हजार ही स्वयं सहायता समूह हैं. सिर्फ 17 ब्लॉक में ही स्वयं सहायता समूह हैं. इसलिए सरकार का प्रयास है कि सभी ब्लॉक व गांव में एसएचजी बने. इसमें महिलाओं को आत्म नियोजन का प्रशिक्षण दिया जाये. महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी, तो राज्य व देश का विकास होगा.
फेज वाइज बनेगा हाट : उन्होंने कहा : राज्य सरकार नारी शक्ति के साथ है. हम हर जिले में हाट बनायेंगे, जहां ग्रामीण महिलाएं अपने हाथ से बनायी चीजों को बेच सकेंगी. पहला हाट 17 करोड़ की लागत से राजधानी रांची में बना है. यहां की महिलाएं, एसएचजी ग्रुप भी अपने उत्पादित सामान को बेचने के लिए वहां जा सकते हैं. वहां जाने-आने, रहने का प्रबंध भी सरकार करेगी. अगला हाट उपराजधानी दुमका में ही बनेगा. इसी तरह फेज वाइज हर जिले में हाट बनाने की योजना है. उन्होंने अच्छा कार्य करनेवाले कई स्वयं सहायता समूह का उल्लेख किया और उन्हें मुख्यमंत्री कोष से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
संताल के लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न करेंगे : मुख्यमंत्री ने कहा : दिसंबर 2017 तक हर पंचायत को हम इंटरनेट से जोड़ देंगे. 2018 तक हमारी सरकार झारखंड के हर गांव में बिजली पहुंचा देगी. हम संताल परगना के लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न करेंगे. उन्होंने सभी डीसी को निर्देश दिया कि संताली भाषा में भी सरकार की नीतियां प्रकाशित की जायें, ताकि यहां के लड़के-लड़कियां अपनी मातृभाषा में योजनाओं को जान सकें. उन्होंने हिंदी दिवस पर लोगों से अधिक से अधिक हिंदी का उपयोग करने की भी अपील की.
इन्होंने भी किया संबोधन
ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री लुइस मरांडी, मंत्री अमर बाउरी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा आदि.
ये भी थे मौजूद
राजमहल विधायक अनंत ओझा, कृषि सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, सचिव पंचायती राज विभाग वंदना डाडेल, सचिव अमित खरे, सचिव अमिताभ कौशल, आयुक्त संताल परगना बालेश्वर सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, डीआइजी अखिलेश झा, डीसी देवघर अरवा राजकमल, डीसी दुमका राहुल सिन्हा, एसपी दुमका प्रभात कुमार, डिप्टी डायरेक्टर पीआरडी अजय नाथ झा सहित कई अधिकारी.
घोषणाएं भी की
अगला हाट उपराजधानी दुमका में बनेगा, हर जिले में बनाया जायेगा
दिसंबर 2017 तक हर पंचायत इंटरनेट से जुड़ेगा
2018 तक हर गांव में बिजली
महिला स्वयं सहायता समूह के लिए बैंक ऋण की राशि 50 हजार से बढ़ा कर एक लाख की जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें