पटना : बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस में आरोपी शार्प शूटर मोहम्मद कैफ की एक और तस्वीर सामने आई है, जिसने लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस तस्वीर में कैफ तेज प्रताप यादव को गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री तेजप्रतापको बर्खास्त करने की मांग की है.
आपको बता दें कि इससे पहले कैफ आरजेडी के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के काफिले में नजर आया था, जब वो भागलपुर जेल से जमानत पर रिहा होकर सीवान जा रहे थे. हालांकिइस मामले में सफाई देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि उनके साथ हजारों लोग तसवीर खिंचवाते हैं और वे हर किसी को नहीं पहचानते. यहभाजपा की साजिश है.
1000 people click pictures with me, I don't recognise everyone: Tej Pratap Yadav on his photo with shooter Mohd Kaif pic.twitter.com/56YCHH2Wil
— ANI (@ANI) September 14, 2016
फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मोहम्मद कैफ और तेज प्रताप की यह तस्वीर कब की है. इस मामले को लेकर अभी तक तेज प्रताप की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.मोहम्मद कैफ और लालू के बेटे तेज प्रताप के इस फोटो को क्षेत्रीय और नेशनल चैनल सुबह से ही अपनी सुर्खियां बनाए हुए हैं.
गौरतलब है कि भागलपुर जेल से रिहाई के बाद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के काफिले में मोस्टवांटेड मो कैफ उर्फ बंटी भी था. वह लंबे समय से फरार चल रहा है. उसका नाम सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आया है. इस मामले में गिरफ्तार हुए पांच मुख्य शूटरों ने मो कैफ और मो जावेद के नाम लिये थे. मामले की जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी थी कि हत्या के दौरान मो कैफ लगातार फोन पर उन पांचों शूटरों के संपर्क में था और सभी शूटरों को लगातार निर्देश दे रहा था. हत्या को अंजाम देने के बाद शूटरों को भागने में भी इसने ही रास्ता बताया था.
मो कैफ सीवान के दक्षिणी टोला मोहल्ले का रहनेवाला है. वह एक क्रिकेटर भी है. वह अपने नाम से एक क्रिकेट क्लब भी चलाता है. वह पत्रकार हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार लड्डन मियां का बेहद करीबी भी है. सीवान के एसपी के हवाले से यह दावा किया गया है कि पत्रकार हत्याकांड में मो कैफ को लेकर मो शहाबुद्दीन से पूछताछ भी की जायेगी. काफिले के फुटेज और कई फोटोग्राफ में उसका चेहरा साफ तौर पर पहचाना गया है. इसे आधार मानते हुए शहाबुद्दीन से पूछताछ होगी.
इस मामले में सीवान नगर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि मो कैफ पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इनमें अधिकतर मामले रंगदारी और मारपीट से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि पत्रकार हत्याकांड में भी इसका नाम आया था. इस हत्याकांड में गिरफ्तार हुए शूटरों ने इसका नाम लिया था. पुलिस इसके अन्य मामलों में भी शामिल होने की जांच कर रही है.