कोडरमा/चतरा : कोडरमा में ब्रिंदाहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गये तीन युवकों में दो पानी की तेज धारा में बह गये. मामला तिलैया थाना क्षेत्र का है. जलप्रपात में गये तीन में एक युवक को किसी तरह बचा लिया गया. यह मामला तिलैया थाना क्षेत्र का है. आज इस मामले में दिन भर गहमागहमी बनी रही और उन्हें तलाशने का प्रयास किया गया.
उधर, चतरा के सिमरिया में डोभा में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी है.