13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 फुट लंबे अजगर ने बकरी को जकड़ा, गांववालों ने अजगर को पकड़ा

इंदौर : मध्‍यप्रदेश के आदिवासी बहुल एरिया देवास के पुंजापुरा में मंगलवार सुबह एक अजगर ने आतंक मचा रखा था. गांववालों और वन विभाग की टीम ने काफी परिश्रम के बाद उस अजगर को काबू में किया, लेकिन तबतक वह अजगर बकरी को मार चुका था. गांववालों को अजगर के होने का पता उस समय […]

इंदौर : मध्‍यप्रदेश के आदिवासी बहुल एरिया देवास के पुंजापुरा में मंगलवार सुबह एक अजगर ने आतंक मचा रखा था. गांववालों और वन विभाग की टीम ने काफी परिश्रम के बाद उस अजगर को काबू में किया, लेकिन तबतक वह अजगर बकरी को मार चुका था. गांववालों को अजगर के होने का पता उस समय चला जब एक बकरी जोर-जोर से चिल्लाने लगी. गांव वालों ने देखा तो बकरी को जजगर ने अपने सिकंजे में जकड़ा हुआ था. बाद में कुछ गांव वाले और वन विभाग के लोगों ने काफी प्रयास के बाद अजगर को काबू में किया. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि अजगर करीब 14 फीट लंबा और 21 किलो से ज्यादा वजनी था.

पुंजापुरा के रेंजर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ये घटना पुंजापुरा के पास लालघाटी गांव की है. यह गांव जंगल से लगा हुआ है. वह अजगर जंगल से ही आया होगा. वन विभाग के पहुंचने से पहले ही लोगों की भीड़ ने खूब मशक्कत कर बकरी को उसके चंगुल से तो छुड़वा तो लिया लेकिन वे उसकी जान नहीं बचा सके. बकरी छूटने के बाद अजगर गुस्से में फुंफकारने लगा.

चौहान के मुताबिक ये अजगर काफी बड़ा और भारी था. पांच लोग इसे पकड़कर खड़े थे लेकिन इसे संभालना बड़ा मुश्किल हो रहा था. बाद में वन विभाग की टीम ने अजगर को बड़ी बोरी में बंद कर जंगल में लेजाकर छोड़ दिया. अजगर को रतनगढ के जंगल में छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें