13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रही चौकस

नवादा नगर. बकरीद में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय दिखा. जिला भर में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए सादी वरदी में पुलिस वाले लगाये गये थे. डीएम मनोज कुमार व एसपी विकाश बर्मन के आदेश के बाद त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर पुलिसकर्मी खासकर पार […]

नवादा नगर. बकरीद में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय दिखा. जिला भर में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए सादी वरदी में पुलिस वाले लगाये गये थे. डीएम मनोज कुमार व एसपी विकाश बर्मन के आदेश के बाद त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर पुलिसकर्मी खासकर पार नवादा क्षेत्र मे सक्रिय रहे.

सुबह से ही विभिन्न मसजिदों मे अलग-अलग समय पर ईद की नमाज के लिए नमाजी जुटते रहे. खासकर ईदगाह में नमाज के लिए सबसे अधिक भीड़ दिखी. लोगों ने नमाज पढ़ कर समाज व देश में अमन के लिए दुआएं की.

162 स्थानों पर लगाये गये दंडाधिकारी: स्थानीय स्तर पर तनाव को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरतते हुए बकरीद के लिए जिला भर में 162 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व इतने ही पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये थे. मसजिदों व इदगाह के पास विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था रही. दंडाधिकारियेां के साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी को सक्रिय किया गया था. 24 घंटे अलग-अलग शिफ्टों में छह दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को खुरी नदी के उत्तर व दक्षिण में गश्ती लगाने में जुटे थे.

एक-दूसरे के घर जाकर दी बधाई

नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे के घर जाकर बकरीद की बधाई दी तथा पकवानों का आदान प्रदान किया. महिलाएं व लड़कियां भी तैयार होकर एक-दूसरे के घर जाकर गले मिले. खासकर अंसार नगर मुहल्ले के पास मेला का माहौल देखने को मिला. चाट, गोलगप्पा, चौमिन, आइसक्रिम आदि के दर्जनों ठेले अंसार नगर मसजिद के पास लगा रहा, जहां बच्चे व महिलाओं ने खूब आनंद लेते दिखे.

कंट्रोल रूम रहा सक्रिय : मंगलवार को सुबह से ही कंट्रोल रूम सक्रिय रहा. समाहरणालय में कंट्रोल रूम में वरीय अधिकारियों के साथ ही डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता वीणा प्रसाद, किरण बाला, उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र, बलवंत बहादुर पांडेय आदि पल-पल की जानकारी जुटाने के लिए व्यस्त दिखे. सभी निर्धारित प्वाइंट पर पुलिस व दंडाधिकारी पहुंचे की नहीं, इसकी जानकारी लेने के साथ ही किसी प्रकार की अफवाह या ला एंड ऑर्डर से जुड़ी जानकारी के बाद तुरंत संबंधित अधिकारियों को अलर्ट करने का काम कंट्रोल रूम से किया जा रहा था. कंट्रोल रूम में आपात स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन दस्ता, वज्रवाहन, चिकित्सा दल के साथ एंबुलेंस आदि तैनात किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें