15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उल्लास के साथ मना प्रकृति का पर्व करमा

गढ़वा : गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में प्रकृति का पर्व करमा धूमधाम से मनाया गया़ इस अवसर पर आदिवासी व गैर आदिवासी समाज के लोगों ने अपने-अपने परंपरा के अनुसार उपवास रखा व भाई को लंबी उम्र की कामना के लिए पूजा की़ करमा को लेकर सोमवार की शाम में जगह-जगह गीत व नृत्य […]

गढ़वा : गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में प्रकृति का पर्व करमा धूमधाम से मनाया गया़ इस अवसर पर आदिवासी व गैर आदिवासी समाज के लोगों ने अपने-अपने परंपरा के अनुसार उपवास रखा व भाई को लंबी उम्र की कामना के लिए पूजा की़ करमा को लेकर सोमवार की शाम में जगह-जगह गीत व नृत्य का आयोजन किया गया था़ गढ़वा तथा आसपास के क्षेत्रों में भी आदिवासी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी पूरे उल्लास के साथ करमा पूजा किया़
शाम में सभी गांवों से महिलाओं के गीत के साथ नृत्य की ध्वनि से पूरा वातावरण गूंज रहा था़ गढ़वा शहर सहित आसपास के क्षेत्र कल्याणपुर, जाटा, जुटी, करमडीह, उड़सुगी, चेतना आदि गांवों में करमा पूजा को लेकर गजब का उत्साह था़
मांदर की थाप पर झूमे अतिथि : मझिआंव. बरडीहा प्रखंड के ओबरा गांव के उरांव टोला व बरवा टोला पर काफी धूमधाम से करमा पूजा को लेकर समारोह किया गया़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सह स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के पुत्र ईश्वर सागर चंद्रवंशी व विशिष्ट अतिथि के रूप में मझिआंव प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रेमानंद त्रिपाठी तथा बरडीहा बीस सूत्री विनय यादव उपस्थित थे़
इन नेताओं ने भी आदिवासी समाज के साथ मिल कर मांदर बजाया़ साथ ही उन्होंने सभी को करमा पर्व की शुभकामनाएं दी़ इस मौके पर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि करमा पूजा के दिन बहनें अपने भाई व महिलाएं अपने पति के दीर्घ जीवन की कामना करती है़ सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात ग्रामीणों ने विधिवत रूप से जुलूस निकालकर करम देवता का कोयल नदी में विसर्जन किया़ इस मौके पर प्रभु उरांव, हरिकशुन उरांव, लक्ष्मण उरांव, कर्ण उरांव, जितेंद्र उरांव, अशोक उरांव, शंभू चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ : खरौंधी. खरौधी प्रखंड के अरंगी गांव में करमा पर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन उप प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष गोरखनाथ चौधरी ने किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि करमा प्रकृति की पूजा का त्योहार है़
साथ ही यह भाई-बहन के अटूट रिश्ते का भी पर्व है़ इस मौके पर अरंगी मुखिया शिव कुमार यादव, जीतू सिंह, अनिरुद्ध चौधरी, शिव कुमार पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें