Advertisement
त्याग और बलिदान का पर्व है बकरीद
जिले में ईद-उल-अजहा मनाया गया मुसलिम धर्मावलंबियों ने भाईचारगी व इंसानियत का दिया पैगाम दो ईदगाह समेत 17 मसजिदों में नमाज अदा की गयी चतरा : जिले में मंगलवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनायी गयी. मुसलिम धर्मावलंबियों ने भाईचारगी व इंसानियत का पैगाम दिया. शहर के दो ईदगाह समेत 17 मसजिदों में नमाज अदा की गयी. […]
जिले में ईद-उल-अजहा मनाया गया
मुसलिम धर्मावलंबियों ने भाईचारगी व इंसानियत का दिया पैगाम
दो ईदगाह समेत 17 मसजिदों में नमाज अदा की गयी
चतरा : जिले में मंगलवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनायी गयी. मुसलिम धर्मावलंबियों ने भाईचारगी व इंसानियत का पैगाम दिया. शहर के दो ईदगाह समेत 17 मसजिदों में नमाज अदा की गयी. ब्लॉक परिसर के पास स्थित ईदगाह में सबसे अधिक लोगों ने नमाज अदा की. नमाज मुफ्ती नजरे तौहिद पढ़ाई. ईदगाह लोगों से भरा हुआ था.
मुसलिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर जिले में अमन, चैन, शांति की दुआ मांगी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर व घर-घर जाकर बकरीद की मुबारकवाद दी. दिनभर मुबारकवाद का दौर चलता रहा. पूरे जिले में कई जगहों पर लोगों ने कुरबानी दी. रूयते हलाल कमेटी के सदस्यों ने कहा कि बकरीद त्याग व बलिदान का पर्व है. बकरीद इब्राहिम अलहे इस्लाम के पुत्र मो इसमाइल की याद में बकरीद मनायी जाती है. अल्ला ताला ने परीक्षा लेने के लिए इब्राहिम अलहेइस्लाम को अपने पुत्र इसमाइल को कुरबानी देने को कहा. जब इसमाइल को कुरबानी देने के लिए ले जाया गया, तो अपने आप इसमाइल की जगह तुंबा आ गया. तब से कुरबानी का पर्व मनाया जा रहा है. बकरीद की नमाज ईदगाह के अलावा जामा मसजिद, खानकाह मसजिद, मसजिद एख्लास, मसजिद नमरा नूर नगर, मसजिद बेलाल, मौलाना रहमतुल्ला मसजिद मदरसा, रसीदीया मसजिद कब्रिस्तान, शाही मसजिद अव्वल मुहल्ला, मदीना मसजिद अंसार नगर, मसजिद अलमामुर पांचवा मुहल्ला, मसजिद नगवां में पढ़ी गयी.
हंटरगंज. प्रखंड में बकरीद का पर्व मनाया गया. हंटरगंज जामा मसजिद, केदरी, शाही, पांडेयपुर, दंतार, जोरी, मदरसा, डटमी, बारागांवा, कांसीकेवाल के अलाव दर्जनों मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद मुसलिम धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे के गले लगा कर ईद की मुबारकवाद दी. जामा मसजिद के इमाम मो जाबिर ने बताया कि बकरीद का त्योहार पैगंबर इब्राहिम अलहेइस्लाम व उनके पुत्र मो इसमाइल की याद में मनाया जाता है. पर्व को लेकर बच्चों में खास उत्साह देखा गया. बच्चों ने भी एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी.
सिमरिया. प्रखंड में बकरीद मनायी गयी. स्थानीय मसजिदों में नमाज अदा की गयी. इसके बाद लोग एक-दूसरे को गले लगकर मुबारकवाद दी. इसके बाद अल्ला ताला को याद किया. लोगों ने अपने-अपने घरों में बकरा की कुरबानी दी. सिमरिया, बन्हें, इचाक, बगरा, जबडा, कुटी, रंगनियां, कसारी, डाडी, एदला, टूटीलावा, शीला, इचाकखुर्द आदि मसजिदों में नमाज अदा की गयी.
लावालौंग. प्रखंड में बकरीद मनायी गयी. मुसलिम समुदाय के लोग नमाज अदा कर प्रखंड में अमन-चैन की दुआ मांगी. नमाज अदा करने काफी संख्या में लोग स्थानीय मसजिदों में पहुंचे. नमाज के बाद अपने-अपने घर पहुंचकर कुरबानी दी. प्रखंड के लावालौंग, मंधनियां, सौरू, कोलकोले, लमटा में नमाज आद की गयी.
इटखोरी. ईद-उल-अजहा(बकरीद) का पर्व इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में शांतिपूर्वक मनाया गया. सुबह में निर्धारित समय पर नमाज अदा कर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. कल्याणपुर, शेरद, टोनाटांड़, वनहा, महेशा, परसौनी, खड़ौनी, पीतिज, कुसढ़िया समेत कई गांवों में बरकीद मनायी गयी.
शहर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये थे
बकरीद को लेकर शहर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये ते. चौक-चौराहों समेत संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात थे. ईदगाह समेत शहर सभी मसजिदों समेत केसरी चौक, अव्वल मुहल्ला, बस स्टैंड, बिंड मुहल्ला, लाइन मुहल्ला, महुआ चौक, शहादत चौक में पुलिस के जवान तैनात थे. साथ ही मंदिरों के पास भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर थी. गश्ती दल शहर के सभी मुहल्लों में घूम घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे थे. एसडीओ नंदकिशोर लाल, एसडीपीओ ज्ञान रंजन व थाना प्रभारी गिरीश दत मिश्र भी स्थिति का जायजा लेते रहे.
पूर्व मंत्री ने दी बकरीद की बधाई
पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता मंगलवार को जोरी व हंटरगंज प्रखंड में बकरीद पर मुसलिम धर्मावलंबियों को गले मिल कर बधाई दी. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के पास अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार कई घोषणाएं कर रही है, लेकिन अमल करने में विफल साबित हो रही है. मौके पर वकील खां, हलीम खां, कासिम मियां, मुखिया अनिल सिंह, सेतेश्वर यादव समेत कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement