10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेरे दरबार में जो आये …

भुरकुंडा : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पटेल नगर भुरकुंडा अग्रसेन भवन में आयोजित चार दिवसीय श्याम महोत्सव पर सोमवार की रात श्रद्धालु रातभर झूमते रहे. जागरण में जयपुर की नीशा दत्त, गोविंद शर्मा, आसनसोल के दिनेश पारिक, अविनाश व रामगढ़ के कमल बगड़िया के गाये गीतों ने ऐसा समा बांधा की श्याम महोत्सव में महिलाएं […]

भुरकुंडा : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पटेल नगर भुरकुंडा अग्रसेन भवन में आयोजित चार दिवसीय श्याम महोत्सव पर सोमवार की रात श्रद्धालु रातभर झूमते रहे. जागरण में जयपुर की नीशा दत्त, गोविंद शर्मा, आसनसोल के दिनेश पारिक, अविनाश व रामगढ़ के कमल बगड़िया के गाये गीतों ने ऐसा समा बांधा की श्याम महोत्सव में महिलाएं भी झूमने लगीं.
श्याम तू आजा, मेरे दिल में समा जा, एक भरोसा श्याम का एक सहारा श्याम, तू तो मेरे आंखों का तारा है, तेरे दरबार में जो आये खाली हाथ न जाये, बजारे की रोटी खा ले श्याम आदि गीतों से आयोजन स्थल गूंजता रहा. रामगढ़ के कमल बगड़िया ने गणेश वंदना के साथ भजन की शुरुआत की. चौथे दिन महोत्सव की शुरुआत अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर की गयी. पूजा में यजमान प्रवीण राजगड़िया व श्यामसुंदर अग्रवाल, बाबूलाल शर्मा धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए. पूजा समाप्ति के बाद बाबा श्याम का 56 भोग लगाया गया. श्रद्धालुओं ने श्याम दरबार में माथा टेका. पुष्प की होली में सभी महिलाएं सराबोर हो गयीं.
महाआरती के बाद 56 भोग प्रसाद का वितरण लोगों के बीच किया गया. अग्रेसन भवन के प्रवेश द्वारा पर गणेश की प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही थी, वहीं धर्मशाला में श्याम बाबा की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना था. आयोजन समिति के लोग एक ही वेशभूषा में थे. जो आकर्षण का केंद्र था. आयोजन समिति द्वारा भजन गायकों को श्याम का प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. भंडारे में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, महेंद्र अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, दीपक मेड़वाड, गोपाल शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, राजू चतुवेद्री, गोविंद अग्रवाल, जिप सदस्य दर्शन गंझू, बिमल राय, पवन अग्रवाल, इंदू अग्रवाल, मनोज बसंल, मुरारी शर्मा, राजेश अग्रवाल, प्रमोद मोदी, विकास बसंल, विजय पोद्दार, अशोक मनकसिया, हरिश चौधरी, मनोज गोयल उपस्थित थे.
समिति का रहा योगदान: श्याम महोत्सव को सफल बनाने में मारवाड़ी मंच के उमेश राजगड़िया, अजय गोयल, रवि अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, मनोज शर्मा, विजय बसंल, राकेश गोयल, रूपेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जयकिशन, कृष्णा बसंज, मोनू अग्रवाल, जयप्रकाश बसंल, अरुण अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, नीशा अग्रवाल, शीला अग्रवाल, विजय अग्रवाल, जय सोनी, सुरेश अग्रवाल, विजय शर्मा, रॉकी अग्रवाल, कमल अग्रवाल, श्रवण गोयल, रेखा अग्रवाल, अनिता बसंल, मनीषा अग्रवाल, सुमन मंगल, बबिता गोयल, अनिता राजगड़िया, रेणु अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, नीलू बसंल, नीधी गोयल, रेश्मी अग्रवाल व अन्य का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें