चारों गेट से करीब 3000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है
कोडरमा : तिलैया डैम में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मंगलवार को डैम के चार गेट खोल दिये गये. चार गेट से करीब 3000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. हाइडल इंचार्ज अजीत कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को डीवीसी की ओर से मिले नये निर्देश के बाद शाम करीब चार बजे डैम के चार गेट खोले गये हैं. फिलहाल अगले आदेश तक गेट खुला रहेगा. उन्होंने नदियों के आसपास रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने व नदी के पास नहीं आने की अपील की है.