12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार हो रही बारिश से कई घर क्षतिग्रस्त

लातेहार : विगत कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. सोमवार की रात हुई बारिश से जिला मुख्यालय के बहेराटांड़ निवासी राजेंद्र प्रसाद सिन्हा का घर गिर गया. श्री सिन्हा ने बताया कि रात में तेज बारिश हो रही थी और […]

लातेहार : विगत कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. सोमवार की रात हुई बारिश से जिला मुख्यालय के बहेराटांड़ निवासी राजेंद्र प्रसाद सिन्हा का घर गिर गया. श्री सिन्हा ने बताया कि रात में तेज बारिश हो रही थी और इसी दौरान घर की दीवार गिर गयी. उन्होंने बताया कि दीवार घर के बाहर की ओर गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इससे उन्हें तकरीबन 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. श्री सिन्हा ने आवास योजना का लाभ देने की मांग की.

इसी प्रकार जिला मुख्यालय के तेली मुहल्ला में बसंत प्रसाद का घर बारिश से गिर गया. श्री प्रसाद ने बताया कि तेज बारिश में घर की दीवार एवं छप्पर गिर गये. तकरीबन 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ. श्री प्रसाद ने भी आवास योजना का लाभ देने की मांग प्रशासन की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें