25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्द के साथ मनाया बकरीद का पर्व

उत्सव. मुसलमान भाइयों ने मसजिद व ईदगाहों में नमाज अदा की सुबह साढ़े छह बजे से लेकर नौ बजे तक नमाज का समय अलग-अलग जगहों पर निर्धारित किया गया था. बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने ईदगाहों में शरीक होकर नमाज अदा की. खगड़िया/ गोगरी : जिले में मंगलवार को शांति एवं सौहार्द के साथ […]

उत्सव. मुसलमान भाइयों ने मसजिद व ईदगाहों में नमाज अदा की

सुबह साढ़े छह बजे से लेकर नौ बजे तक नमाज का समय अलग-अलग जगहों पर निर्धारित किया गया था. बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने ईदगाहों में शरीक होकर नमाज अदा की.
खगड़िया/ गोगरी : जिले में मंगलवार को शांति एवं सौहार्द के साथ बकरीद त्योहार मनाया गया. इस दौरान मसजिद व ईदगाह में नवाज अदा कर एक दूसरे को बधाई दी. शहर के थाना रोड स्थित जामा मसजिद, इस्लामपुर के मसजिद, जलकौड़ा के जामा मसजिद, माड़र के मसजिद सहित सभी मसजिदों व ईदगाहों में नवाज अदा की गयी. इस दौरान सदर विधायक पूनम देवी यादव ने जामा मसजिद, माड़र के मसजिद आदि पहुंच कर बधाई दी.
साथ ही लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने की अपील की. वहीं पूर्व विधायक रणवीर यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुामारी यादव, नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी सहित दर्जनों नेताओं ने एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद दिया. गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार. बाजार के ईदगाह सहित प्रमुख ईदगाहों में रिमझिम फुहारों के बीच बकरीद की नमाज अदा की गई. लोगों ने शांति, सद्भाव और भाईचारे की दुआ मांगी और एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी.
अनुमंडल में सुबह से ही रिमझिम फुहारें बरस रही थी. रिमझिम पड़ती फुहारों के बीच काफी संख्या में लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की.अनुमंडल के मुश्कीपुर कब्रगाह मैदान, इटहरी के ईदगाह, राटन, बौरना, गोगरी, शेरगढ़ समेत सभी ईदगाहों में नमाज अदा की गई. इस दौरान लोगों ने अल्लाह से शांति और सद्भाव की दुआ मांगी और आपसी प्रेम बनाए रखने की भी गुजारिश की.
सुबह साढ़े छह बजे लेकर नौ बजे तक नमाज का समय अलग-अलग जगहों पर निर्धारित किया गया था. बड़ी संख्या में
मुसलमान भाइयो ने यहां शरीक होकर अल्लाह के आगे सजदा किया.उलेमा की तकरीर तथा विशेष दुआएं की गईं. मुख्य आयोजन स्थल मुश्कीपुर में काफी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिले. मुश्कीपुर ईदगाह में भी लोगो ने नमाज अता की यहां बारिश के कारण कच्चा परिसर गीला हो गया था इसीलिए पत्थर से निर्मित बड़े परिसर में सैंकड़ों लोगों ने एक साथ यहां भी बकरीद की नमाज अदा की. बारिश होने पर नमाज पढ़ने की वैकल्पिक व्यवस्था स्थानीय मसजिदों में भी की गई थी. सबने यहां भी शांतिपूर्ण वातावरण में ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को ईद की बधाई दी.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
बकरीद को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, डीएसपी राजन कुमार सिन्हा नें पूरे अनुमंडल क्षेत्र में भ्रमण करते रहे ताकि कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. वहीं थानाध्यक्ष सतीशचन्द्र मिश्र, बीडीओ रंजित कुमार सिंह, सीओ चन्दन कुमार, बीएओ राजेश कुमार, सहित अनुमंडल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में पूरी चौकसी बरती. और लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा गया.
ईदगाह व मसजिदों के इर्दगिर्द निगम द्वारा सफाई एवं चूना छिड़काव सुबह में किया गया था. स्वच्छता और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. पूरे प्रदेश में ईद की धूम मची है. परबत्ता प्रतनिधि के अनुसार. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को परंपरागत हर्ष के साथ ईद उल अजहा का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर मुसलिम भाइयों ने ईदगाह जाकर नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से मिलकर बधाई दिया. प्रखंड में तेमथा,
मुजाहिदा, रुपौहली,इंदिरानगर, मड़ैया, खीराडीह, बबराहा आदि स्थानों पर सामूहिक रूप से नमाज अदा किया गया. मौके पर स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह ने इस त्योहार को मनाने को लेकर मुबारकबाद दिया. वहीं जिला परिषद सदस्य इब्राहिम शाह के आवास पर आयोजित दावत में युवा नेता सुशांत यादव समेत कई अन्य लोग शरीक हुए.मौके पर आजाद उद्दीन,अफरोज, इंदिरानगर रुपौहली के हाफिज जमीर, इरशाद, सदर, मुश्ताक, रियाजउद्दीन समेत सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद दिया.
स्वच्छता व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी.
अनुमंडल में सुबह से ही रिमझिम फुहारें बरस रही थी.
रिमझिम फुहारों के बीच काफी संख्या में लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की.
लोगों ने अल्लाह से शांति और सद्भाव की दुआ मांगी
अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने पूरे अनुमंडल क्षेत्र में भ्रमण करते रहे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें