19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल स्तर में और होगी बढ़ोतरी, लोगों में हड़कंप

मरौना : गत दिनों से नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. मंगलवार को दिन के 12 बजे बराह क्षेत्र से 2 लाख 98 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की खबर फैलते ही तटबंध के भीतर बसे लोगों में उहापोह की […]

मरौना : गत दिनों से नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. मंगलवार को दिन के 12 बजे बराह क्षेत्र से 2 लाख 98 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की खबर फैलते ही तटबंध के भीतर बसे लोगों में उहापोह की स्थिति बनी रही. मंगलवार की रात्रि तक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना है. जल स्तर में भारी वृद्धि की खबर सुनते ही तटबंध के भीतर बसे लोग डर से पलायन की तैयारी में जुट गये हैं. दूसरी तरफ सिसौनी पंचायत के महिषबेचा, मुसहरी टोला, जोबहा खास, घौघररिया पंचायत के मनाटोला, अमीन टोला, खुखनाहा आदि गांवों में 85 घर गत दिनों नदी के चपेट में आ चुके हैं. आलम यह है कि पानी धीरे-धीरे फैलता ही जा रहा है.

लगभग एक माह पूर्व हुई तबाही के दर्द से लोगों को अभी तक राहत मिली भी नहीं थी कि नदी ने अपना कहर बरपाना फिर से प्रारंभ कर दिया है. लोग अपना सामान बांधने की तैयारी में जुट गये हैं क्योंकि अब लोगों को प्रशासनिक तैयारियों और व्यवस्थाओं पर भरोसा नहीं दिख रहा. मालूम हो कि कोसी एक ऐसी नदी है जो कब किस ओर अपनी धारा का रूख कर लेगी. इसका किसी को भी अंदाजा नहीं रहता. यह जहां से भी गुजरती है, अपनी तबाही का निशान छोड़ जाती है. सन् 1934 में कोसी नदी द्वारा मचायी तबाही के बाद अभी तक पूर्ण रूप से इस क्षेत्र के लोग स्थायी नहीं हो पाये हैं, लेकिन आज तक सरकार द्वारा कोसी पीड़ितों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोग अब भी स्थायी निदान के लिए उद्धारक का बाट जोहते ही नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें