11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल निशान से घेरी गयी धर्मशाला

उदासीनता. एक सौ वर्ष पुरानी है अरेराज की केडिया धर्मशाला मेला समिति की तैयारी की बैठक में भी कांवरियों को नहीं ठहरने का आया था प्रस्ताव अरेराज : बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर के बगल में सोमवार की रात्रि केडिया धर्मशाला की भवन की छत गिरने से अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जल चढाने आये मधुबन […]

उदासीनता. एक सौ वर्ष पुरानी है अरेराज की केडिया धर्मशाला

मेला समिति की तैयारी की बैठक में भी कांवरियों को नहीं ठहरने का आया था प्रस्ताव
अरेराज : बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर के बगल में सोमवार की रात्रि केडिया धर्मशाला की भवन की छत गिरने से अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जल चढाने आये मधुबन के रुपनी पंचायत के भिन्न गांवों के 23 कांवरियों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
जख्मी को तुरंत प्रशासन के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया.जहां सात कांवरियों को गंभीर हालत में मोतिहारी रेफर किया किया गया. प्राप्त सूचना के अनुसार एक कांवरियों की गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया.
घटना की सूचना पर डीएम, एसपी,एसडीओ,डीएसपी सहित पदाधिकारी पहुंच कर जायजा लिया.सूत्रों के अनुसार मधुबन थाना के रुपनी पंचायत के डोमाघाट,नंदीराम,इनरवा सहित गांव के कांवरियों देवापुर से जलभरी कर अनंत चतुर्दशी के अवसर पर बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए सोमवार को अरेराज पहुंचे थे. बारिस होने के कारण कांवरियों केडिया धर्मशाला में शरण लिए थे की एका एक 11 बजे रात्रि के करीब भवन की छत गिर गयी. जिसमें 23 कांविरयां मलबा में दब गये.सूचना पर पहुंचे प्रशासन व स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी कांवरियों को निकला गया.
15 वर्षों से जर्जर है धर्मशाला
सूत्रों की माने तो 15 वर्षों से केडिया धर्मशाला की स्थिति जर्जर है.जर्जर हालत को लेकर तत्कालीन एसडीओ गणेश प्रसाद द्वारा लगभग 10 वर्ष पूर्व ही गेट को पैक करवा दिया गया था.लेकिन उसके बाद भी कांवरियों आकर वहां ठहरते थे.साथ ही कई परिवार उसमे रहकर अपना जीवन वसर कर रहे है.
मेला की तैयारी की बैठक में भी अधिवक्ता प्रदीप गिरी द्वार जर्जर धर्मशाला में कांवरियों की ठहरने पर रोक लगाने की मांग उठाई गयी थी.लेकिन उसके मौजूद भी कोई सार्थक कदम नहीं उठाने के कारण हादसा हुई. धर्मशाला में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध: सोमवार की रात्रि कांवरियों के साथ हुई घटना के बाद जिला पदाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा के निर्देश पर मंगलवार को एसडीओ विजय कुमार पांडेय द्वारा जर्जर केडिया धर्मशाला को लाल रिबन से घेर कर व खतरा है अंदर नहीं प्रवेश करे का बोर्ड लगा कर प्रवेश पर रोक लगाया गया.
वही दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी जो कांवरियों को अंदर जाने से रोकेंगे.वहीं जिलाधिकारी कुमार ने जल्द जर्जर धर्मशाला को ध्वस्त कराने का निर्देश एसडीओ को दिए. घटना स्थल पर पहुंचे डीएम व एसपी केडिया धर्मशाला गिरने व कांवरियों की जख्मी होने की सूचना मिलते ही जिलापदाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा एक बजे रात में रेफरल अस्पताल अरेराज पहुंच कर कांवरियों का हाल-चाल जाना व इलाज में पूरी मुस्तैदी बरतने का निर्देश रेफरल अस्पताल प्रभारी को दिया गया.
साथ ही कांविरयों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी.वही अस्पताल में कांवरयों से मिलने के बाद गिरे धर्मशाला का निरीक्षण किया गया. जहां एसडीओ व डीएसपी से पूरी घटना की जानकारी ली गयी.साथ ही मलबा हटाने व दंडाधिकारी को मुस्तैद करने का निर्देश दिया गया.घायल में बिंदा देवी, मनोरमा देवी,भोला देवी,अखिलेश कुमार,रविन्द्र कुमार, राहुल कुमार,सुमिन्त्रा देवी,भुवन राम, पंकज कुमार,रीता देवी,सुनैना देवी, बदरी राम,कुंदन कुमार,बीस कुमार,वीर कुमार सहित 23 कांवरियों शामिल है.
10 वर्ष पूर्व में ही जर्जर भवन हो चुका है घोषित
अरेराज में ध्वस्त धर्मशाला व अरेराज रेफरल अस्पताल में घायलों को देखते डीएम अनुपम कुमार व एसपी जितेंद्र राणा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें