13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में भी रही बकरीद की धूम

सकरा : क्षेत्र में बकरीद शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. सुबह में नमाज के बाद ही मुबारकवाद का सिलसिला शुरू हो गया. दोपहर बाद तक लोग एक-दूसरे के घर जाकर शुभकामनाएं देते रहे. बोचहां. स्थानीय विधायक बेबी कुमारी, जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामसूरत राय, जिप असलम अंसारी, इंदु भारती, संजु कुमारी, प्रमुख शकुंती देवी, उपप्रमुख […]

सकरा : क्षेत्र में बकरीद शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. सुबह में नमाज के बाद ही मुबारकवाद का सिलसिला शुरू हो गया. दोपहर बाद तक लोग एक-दूसरे के घर जाकर शुभकामनाएं देते रहे. बोचहां. स्थानीय विधायक बेबी कुमारी, जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामसूरत राय, जिप असलम अंसारी, इंदु भारती, संजु कुमारी, प्रमुख शकुंती देवी, उपप्रमुख लीला देवी, मुखिया अजय कुमार विजेंद्र साह, बेबी पटेल ने मुबारकवाद दी. औराई. प्रखंड के महेश स्थान, मकसुदपुर रतसारा, ससौली, रामपुर, मिश्रौलिया, मेडीडीह खेतलपुर, कोकिलवाड़ा आदि गांवों में दोनों समुदाय के लोगों ने मिलजुलकर पर्व मनाया.

साहेबगंज. नगर पंचायत समेत प्रखंड के विभिन्न गांवों में बकरीद हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. कृषि मंत्री राम विचार राय ने मुबारकवाद दी. कुढ़नी. प्रमुख नीलोफर यासमीन के लदौड़ा स्थित आवास पर मंगलवार को बकरीद पर लोगों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. प्रमुख पति खुर्शीद आलम ने गले मिलकर लोगों को मुबारकवाद दी. यहां पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अबोध,

उमाकांत यादव, संजीव रवि, अरविंद सबीन, रमेश छोटन आदि उपस्थित थे. गायघाट. शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. बंदरा. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मनियारी. चैनपुर वाजिद, लदौड़ा, सुमेरा, माधोपुर सुस्ता, सरमस्ता, रतनौली में बकरीद की नमाज अदा की गयी. सांसद अजय निषाद ने मुबारकवाद दी. जदयू नेता मो निजामुद्दीन के बसौली स्थित आवास पर को शुभकामनाएं दी. मुखिया पति शंकर कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र अबोध ने भी बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें