मधुपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत दलहा पंचायत के बांक में बकरीद की नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में दंडाधिकारी व पुलिस के अन्य अधिकारी गांव पहुंचे व कैंप किया.
बताया जाता है कि जानवर की कुर्बानी व उसका टुकड़ा फेंकने को लेकर दूसरे गुट ने विरोध शुरू कर दिया. दोनों गुट आपस में उलझ गये व टकराव की नौबत आ गयी. पुलिस ने दोनों गुटों को शांत कराया व घटना की जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव में फिलहाल तीन दिन तक दंडाधिकारी व पुलिस बल कैंप करेंगे. इसके बाद मामले की समीक्षा की जायेगी. मौके पर पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, अंचल अधिकारी संतोष सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, एएसआई रवींद्र सिंह, मुखिया मकबुल अंसारी आदि मौजूद थे.
कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि गांव में कुर्बानी के दौरान अफवाह के कारण दो गुटों के बीच तनाव हो गया था. पुलिस बल व दंडाधिकारी गांव में लगातार कैंप कर रही है. स्थिति सामान्य है.