कराची : पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में आज ईद-उल-अजहा की नमाज के वक्त एक शिया मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम दस लोग घायल हो गए हैं. पुलिस की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह आत्मघाती हमला कराची के उत्तर में करीब 470 किमी दूर शिकारपुर जिले की खानपुर तहसील में हुआ. उन्होंने बताया कि एक अन्य हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने शिकारपुर की ही एक अन्य शिया मस्जिद के बाहर आत्मघाती हमले की एक कोशिश नाकाम कर दी.
इस मस्जिद में पिछले साल भी आत्मघाती हमला हुआ था और कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई थी. डॉन अखबार ने पुलिस के हवाले से कहा है कि ईद की नमाज के वक्त चार आत्मघाती हमलावर खानपुर में घुस आए थे. दो हमलावर एक शिया मस्जिद में हमला करने की फिराक में थे लेकिन संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें मस्जिद के बाहर ही रोक लिया. हमलावरों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने एक को मार गिराया जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया.
पाकिस्तान में बीते कुछ साल से पंथ संबंधी हिंसा में वृद्धि हो गई है. ज्यादातर मामलों में कट्टरपंथी सुन्नी मुस्लिम समूह अल्पसंख्यक शिया मुस्लिमों पर लगातार हमले कर रहे हैं.