श्रीनगर: ईद के मौके पर भी घाटी में हिंसा का दौर जारी है. मंगलवार को बांदीपुर जिले में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में ईद की नमाज के बाद किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों की ओर से कार्रवाई की गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बांदीपुर के अलावा श्रीनगर में भी कई जगहों से हिंसा की खबर आ रही है. हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हिंसा की आग में जल रहे कश्मीर में ईद के मौके पर फिर कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसा कई साल बाद हुआ है, जब घाटी में ईद के मौके पर 10 जिलों में कर्फ्यू लगा है. घाटी में हेलीकॉप्टरों और ड्रोन तैनात किए गए हैं ताकि यहां निगरानी की जा सके.
अब तक 75 की मौत
घाटी में अलगाववादियों की ओर से संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय अधिकारियों तक मार्च निकालने के आह्वान के मद्देनजर बडी संख्या में लोगों के जुटने पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह मार्च संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र की शुरुआत के दिन ही पड रहा है. महासभा के सत्र की शुरुआत आज न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर हो रही है. अधिकारियों ने कहा कि सेना को तैयार रहने के लिए कहा गया है. यदि घाटी में ताजा हिंसा भडकती है तो सेना हस्तक्षेप करेगी. घाटी में पिछले दो माह से भी ज्यादा समय से तनाव व्याप्त है और अब तक 75 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों के महत्वपूर्ण स्थानों पर सेना के जवानों को तैनात किया गया है. ये वे इलाके हैं, जहां पूर्व में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं. कर्फ्यू बीती आधी रात से लगाया गया है.
ईद के मौके पर कर्फ्यू
वर्ष 1990 में राज्य में आतंकवाद के पैर फैलाने के बाद से यह संभवत: पहली बार है, जब ईद के मौके पर घाटी में कर्फ्यू लगा है. सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टरों और ड्रोनों के जरिए आसमान से कडी निगरानी रखी जा रही है. कुछ इलाकों में लोगों के जुटने पर ड्रोन सुरक्षा बलों को पहले ही चेतावनी दे देंगे. अलगाववादियों की ओर से हिंसा की आशंका के बीच सुरक्षा बल बडी संख्या में सडकों पर तैनात हैं. विरोध प्रदर्शनों के दौरान अलगाववादी महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल ‘ढाल’ के तौर पर करते हैं, जिससे इन रैलियों में बडी संख्या में नागरिक हताहत होते आए हैं. आतंकवाद के उभार के बाद 26 साल में यह पहली बार है कि जब यहां ईदगाह और हजरतबल मस्जिदों में ईद की नमाज आयोजित नहीं की जाएगी.
इंटरनेट सेवा बंद
राज्य में कानून और व्यवस्था की तनावपूर्ण स्थिति के कारण सरकार पहले से ही सभी टेलीकॉम नेटवर्कों की इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश दे चुकी है. सरकारी दूरसंचार सेवा बीएसएनएल के अलावा सभी नेटवर्कों की मोबाइल सेवा भी अगले 72 घंटे तक बंद रहेगी. आठ जुलाई को सुरक्षा बलों द्वारा हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी को मार गिराए जाने के बाद से यहां मोबाइल सेवाएं प्रतिबंधित हैं. 27 जुलाई को ब्रॉडबैंड इंटरनेट शुरू करके ये सेवाएं आंशिक रुप से बहाल की गई थीं.
विपक्षी दल का हमला
विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस ने कर्फ्यू लगाने के फैसले को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा कि इससे पार्टी का यह दावा सच साबित हो गया कि महबूबा मुफ्ती की सरकार का हालात पर कोई नियंत्रण नहीं है. नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पीडीपी इस स्थिति की तुलना 2010 के आंदोलन से करती आई है लेकिन आज से पहले कभी भी ईद जैसे मुबारक मौके पर यहां कर्फ्यू नहीं रहा है.’