किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत दो शराबियों को एमजीएम रोड से हिरासत में लिया गया़ उत्पाद विभाग की टीम की लगातार हो रही छापेमारी से शराबियों की रातों की नींद उड़ गयी है़ रोजाना शराबियों की गिरफ्तारी से शराबी भी अपना रास्ता बदल लेते है तथा नयी-नयी तरकीबों से बंगाल से शराब पीकर बिहार लौटने की कोशिश में लगे रहते है़ उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि काशी शर्मा तथा
शंकर कुमार दास को देर रात एमजीएम रोड से शराब के नशे में हिरासत में लिया गया़ शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लेने के बाद ब्रेथ इन्हेलाइजर से पुष्टि की गयी तथा पुष्टि के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया़ वहीं श्री रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा कई आदिवासी टोलों में भी गश्त लगायी जा रही है तथा संदेह होने या सूचना मिलने पर बस्ती में छापेमारी भी की जा रही है़