Advertisement
युवती पहुंची महिला हेल्पलाइन यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप
काउंसेलर ने आरोपित को भेजा नोटिस पटना : मैडम, मैं जो भी कह रही हूं सच कह रही हूूं, मेरी बातों पर यकीन कीजिए. कंकड़बाग की रहनेवाली युवती ने कुछ इसी तरह की गुहार महिला हेल्पलाइन में लगायी. उसने बताया कि कंकड़बाग स्थित निजी क्लिनिक में एएनएम के पद पर काम करती हू़ं. बुहत ही […]
काउंसेलर ने आरोपित को भेजा नोटिस
पटना : मैडम, मैं जो भी कह रही हूं सच कह रही हूूं, मेरी बातों पर यकीन कीजिए. कंकड़बाग की रहनेवाली युवती ने कुछ इसी तरह की गुहार महिला हेल्पलाइन में लगायी. उसने बताया कि कंकड़बाग स्थित निजी क्लिनिक में एएनएम के पद पर काम करती हू़ं. बुहत ही गरीब परिवार से होने के कारण नौकरी करना मेरी मजबूरी है. इससे संस्थान के निदेशक के कहे सारी बातों को मानती थी. देर रात तक रोकने के बावजूद कोई शिकायत नहीं करती.
ऐसे में मेरी कमजोरियों को जान वह अब मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बना रहे हैं. इसका विरोध करने की बात पर मुझे नौकरी से निकाल देने की बात कह रहे हैं. इस डर से मैं चुपचाप यौन उत्पीड़न सहने को मजबूर हूं. ऐसे में अब मेरे लिए वहां काम करना मुश्किल हो गया है. युवती ने बताया कि मेरी बातों पर शायद यकीन न हो, क्योंकि वे अक्सर मुझे यह कह कर भी प्रताड़ित करते रहे हैं कि मेरी बातों का कोई भी यकीन नहीं करेगा.
इस पर महिला हेल्पलाइन की वरीय काउंसेलर ने क्लिनिक के निदेशक को पत्र लिख कर उसे कार्यालय आने के लिए नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. कार्यालयों में हो रहे यौन उत्पीड़न मामले में हेल्पलाइन द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि संस्थान के निदेशक को फोन पर बात कर मामले की छानबीन के लिए कार्यालय बुलाया जायेगा, ताकि युवती को न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement