मिहिजाम : उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा होने के बाद पांच साल तक गायब रहने पर चोरी के आरोपित में रेल पुलिस के हत्थे चढ़ा. चित्तरंजन रेलवे सुरक्षा बल ने बीती रात जामताड़ा जिले के बिंदापाथर थाना इलाके के रांगासोला गांव से दीनानाथ मंडल को हिरासत में लिया है. रेलवे सुरक्षा बल ने दीनानाथ एवं उसके साथी कुलीन मंडल पर चिरेका इलाके में चोरी करने के एक मामले में वर्ष 2001 में गिरफ्तार किया था.
दोनों के खिलाफ चितरंजन आरपीएफ टाउन पोस्ट थाने में मामला दर्ज है. दस साल तक मामला न्यायालय में चलने के बाद निचली अदालत ने वर्ष 2011 में दोनों को एक साल कारावास तथा एक हजार जुर्माना की सजा सुनायी थी. निचली अदालत के फैसले के विरुद्ध दोनों ने उच्च न्यायालय रांची में अपील कर जमानत ले ली थी.
लेकिन दोनों आरोपित ने न्यायालय का रुख नहीं किया. लगातार हाजिर नहीं होने पर दोनों के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. पुलिस की छापेमारी में दीनानाथ हत्थे चढ़ गया, लेकिन कुलीन हाथ नहीं आ पाया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.