12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झींकपानी. कंपनी का प्री-हीटर उड़ा एसीसी में ब्लास्ट तीन लोग झुलसे

चाईबासा : झींकपानी स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट की प्रोजेक्ट साइट के प्री-हीटर में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे धमाका हुआ. इससे ठेकेदार राजेश विश्वकर्मा और मजदूर आशीष कालिंदी तथा टार्जन दास झुलस गये. दोनों को एसीसी अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जानकारी के […]

चाईबासा : झींकपानी स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट की प्रोजेक्ट साइट के प्री-हीटर में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे धमाका हुआ. इससे ठेकेदार राजेश विश्वकर्मा और मजदूर आशीष कालिंदी तथा टार्जन दास झुलस गये. दोनों को एसीसी अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

जानकारी के अनुसार प्री-हीटर के साइलो में कचरा जमा हो गया था. ऊपर में काम कर रहे मजदूर ब्लास्ट कर कचरा हटा रहे थे. इसी दौरान तेज धमाका हुआ
एसीसी में ब्लास्ट…
और प्री-हीटर में जमा कुछ राख ठेकेदार व दोनों मजदूरों के ऊपर गिर गया. बताया जाता है कि हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन धमाका होते ही ठेकेदार व मजदूर भागने लगे और कुछ दूर निकल आये थे. अस्पताल में भरती मजदूरों के मुताबिक उनसे खतरनाक कार्य बिना किसी सुरक्षा के कराया जाता है.
घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों का हालचाल जाना. जॉन ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने घायल मजदूरों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग की है. चेतावनी दी है कि मुआवजा नहीं मिलने पर मजदूर काम बंद कर देंगे.
2007 में हुई थी एक की मौत : इससे पूर्व प्री-हीटर में वर्ष 2007 में ब्लास्ट हुई थी. इसमें कमल बिरूली नामक मजदूर घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
साइलों में जमा कचरा साफ करने के दौरान हुआ हादसा
एसीसी अस्पताल में चल रहा तीनों का इलाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें