14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल निकासी को ले दो गुटों में विवाद

विवाद . मझौलिया के भोगाड़ी गांव का मामला सीओ व थानाध्यक्ष की पहल पर सुलझा मामला मझौलिया : थाना क्षेत्र के भोगाड़ी गांव में सड़क पर जलजमाव के मुद्दे पर दो गुटों में विवाद उत्पन्न हो गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी ने मामले को सुलझा दिया. मिली जानकारी के अनुसार भोगाड़ी गांव के […]

विवाद . मझौलिया के भोगाड़ी गांव का मामला

सीओ व थानाध्यक्ष की पहल पर सुलझा मामला
मझौलिया : थाना क्षेत्र के भोगाड़ी गांव में सड़क पर जलजमाव के मुद्दे पर दो गुटों में विवाद उत्पन्न हो गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी ने मामले को सुलझा दिया. मिली जानकारी के अनुसार भोगाड़ी गांव के धोबी टोला में सड़क पर बरसात का पानी जमा हो गया था.
जिसके बहाव को कतिपय तत्वों द्वारा रोक दिया गया था. जिससे दूसरे पक्ष के लोगो का यह कहना था कि यदि जलजमाव नही समाप्त हुआ तो विवाद बढ़ सकता है. इसी रास्ते से बाजार टोला के लोग बकरीद का नमाज पढ़ने जाने वाले है. मुखिया सजदा तबस्सुम ने तत्काल इसकी जानकारी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को दी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अंचलाधिकारी वीरेन्द्र मोहन और थानाध्यक्ष सुधीर कुमार अपने सहयोगी पुलिस कर्मियो के साथ भोगाड़ी पहुंचे. दोनों अधिकारियो ने जल निकासी रोक रखनेवाले ग्रामीण हुसैनी मोहन फिरोज अजमन धोबी को जमकर फटकार लगायी तथा जलनिकासी के लिये गढ़ा खोद कर पाइप लगाया गया तब जाकर मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें