17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त

बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाके में रविवार की देर रात हुई तेज वारिस से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों के घर में पानी भर जाने के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं लोगों को आने -जाने ,मवेशियों को रखने ,भोजन बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ […]

बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाके में रविवार की देर रात हुई तेज वारिस से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों के घर में पानी भर जाने के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं लोगों को आने -जाने ,मवेशियों को रखने ,भोजन बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गोविन्दपुर 3 पंचायत के सूरो आलमपुर निवासी सुनील महतो,रामाशीष महतो,लक्ष्मी महतो, राजो महतो,मनोज महतो,पुनम देवी, सीता देवी समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि रविवार की रात तेज वर्षा होने से घर में पानी घुस गया है.

वहीं बाहर जाने आने का भी संपर्क भंग हो गया है .हम लोगों के बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं. घर में भोजन बनाने के लिए सामग्री भी उपलब्ध नहीं है. वहीं सूचना मिलते ही बेगूसराय जिला परिषद क्षेत्र संख्या दो के जिला परिषद सदस्य दुलारचन सहनी ने भीषण वर्षा के कारण जलजमाव वाले क्षेत्र का दौरा कर जलनिकासी व राहत वितरण करने का अश्वासन दिया.अचंलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कर्मचारी को सवेक्षण के लिए भेजा गया है .रिपोर्ट आने पर वरीय पदाधिकारी से मार्गदर्शन के अाधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें