मुहिम. त्योहारों के दस्तक मात्र से रोशन हुआ शहर
Advertisement
मास्टर प्लान के तहत होगा काम
मुहिम. त्योहारों के दस्तक मात्र से रोशन हुआ शहर बकरीद बाद दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के लिए कार्य होगा 30 लाख की कार्य योजना से चकाचक होगा शेखपुरा शहर शेखपुरा : विकास, कल्याणकारी योजनाओं पर अमल के साथ-साथ नगर प्रशासन ने त्योहारों में साफ-सफाई और रौशनी की बेहतर व्यवस्था के लिए कमर कस चुका […]
बकरीद बाद दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के लिए कार्य होगा
30 लाख की कार्य योजना से चकाचक होगा शेखपुरा शहर
शेखपुरा : विकास, कल्याणकारी योजनाओं पर अमल के साथ-साथ नगर प्रशासन ने त्योहारों में साफ-सफाई और रौशनी की बेहतर व्यवस्था के लिए कमर कस चुका है. बकरीद में शहरी क्षेत्र के मसजिद परिसर की साफ-सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था में फाइनल टच के बाद अब दशहरा पूजा से लेकर छठ पूजा तक के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए कमर कस चुका है. बकरीद में शहरी क्षेत्र के मसजिद परिसर की साफ-सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था में फाइनल टच के बाद अब दशहरा पूजा से लेकर छठ पूजा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा.
नागरिक सुविधा के लिए नगर प्रशासन ने रौशनी और सफाई व्यवस्था के लिए वृहत रणनीति को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है. पहले फेज में नगर प्रशासन ने शहर में लगभग 500 एलइडी लाइट 27 वार्डों के प्रमुख मार्गों पर लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. शहर में लाइटिंग की नई व्यवस्था में गलियां भी बाधित नहीं रहेगी. इसके लिए पहले प्रमुख मार्ग के लाइटों को खोल कर गलियों में लगाया जायेगा. वैसे जगहों की लाइटें खुलेंगी जहां 90 वाट की नई एलइडी लाइट लगायी जा रही है. इसके साथ ही गलियों में जरूरत बड़ी तब क्रय करवा कर भी लाइटें लगायी जायेगी.
लाइटिंग में एलइडी को बढ़ावा :
शहर में लाइटिंग समेत अन्य योजनाओं के लिए लगभग 30 लाख रुपये की राशि खर्च किया जायेगा. लाइटिंग के बाद नगर परिषद् के खजाने पर अतिरिक्त भार को कम करने और ऊर्जा के बचाव के लिए एलइडी की नई व्यवस्था को बढ़ावा दिया गया है. इसके साथ ही अधिक समय की वारंटी का लाभ भी शहर की रौशनी से लेकर नगर कोष के खर्च पर भार करेगा. शहरी क्षेत्र के सीमाओं तक के मुख्य मार्ग में 90-90 वाट के एलइडी लाइट लगाया जाना है. लाइटिंग की व्यवस्था इसी माह के अंत तक लगभग पूरी कर ली जायेगी.
सफाई के लिए बढ़ेंगे संसाधन :
शहरी आबादी को त्योहारों के इस मौसम में सफाई की बेहतर व्यवस्था देने जा रही नगर प्रशासन गंदगी फैलाने वालों से सख्ती से पेश आयेगी. सड़क पर जैसे-तैसे कचरा फेंकने अथवा फैलाने वालों से जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई की जायेगी. इसके पूर्व चुनाव प्रचार प्रसार के माध्यम से वैसे लोगों को पहले आगाह भी किया जायेगा.
सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद् को फिलहाल 03 ट्रैक्टर, 04 टेंपो, दो जेसीबी के लिए साथ-साथ 84 सफाई कर्मी है. लेकिन सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 60 नये कूड़ेदान की खरीद कर इस्तेमाल में लाया जायेगा.
नगर सरकार भवन शेखपुरा
तीसरी आंख की रहेगी नजर :
बस चंद दिनों में ही नगर परिषद् अपने नगर सरकार भवन में शिफ्ट हो जायेगा. जिले के एसकेटीपीएल नामक कंपनी ने भवन निर्माण कार्य को लगभग पूरा कर लिया है. सदर अस्पताल से सटे इस हाइटेक भवन में 10 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इस हाइटेक व्यवस्था से नगर सरकार भवन का सुरक्षा तंत्र मजबूत होगा.
कर वसूली जागरूकता पर बल :
नगर प्रशासन ने शहर में नागरिक सुविधा पर अमल के साथ-साथ अब बकाये होल्डिंग टैक्स पर भी पैनी नजर रख रहा है. वसूली के इजाफे को लेकर कर्मियों के समक्ष लक्ष्य का निर्धारण करने के साथ-साथ व्यापक प्रचार-प्रसार पर काम किये जायेंगे.
क्या कहते हैं सभापति :
”नगर परिषद् अपने 27 वार्डों में रौशनी और सफाई के लिए युद्ध स्तर पर काम करेगा. इसके लिए पार्षदों से प्रस्ताव भी मांगे गये हैं. प्रस्तावों के आधार पर विशेष कार्य योजना तैयार किया जायेगा. ”
पिंकी देवी, सभापति, नगर परिषद् शेखपुरा
”शहरी क्षेत्र के त्योहार में खास रणनीति पर काम किया जा रहा है. बकरीद को लेकर मसजिदों के समक्ष साफ-सफाई और रौशनी की व्यवस्था दुरुस्त है. इसे लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. इसका सकारात्मक प्रभाव भी दिख रहे हैं.
सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, शेखपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement