बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए उन्होंने काफी लोगों से उधार रुपये लिये थे. उनका बेटा इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (आइएसआइ) की लिखित परीक्षा पास की थी, लेकिन मौखिक परीक्षा पास नहीं कर पाया था. इससे विप्लव काफी हताश थे. हाल में उन्होंने आर्थिक तंगी और देनदारों से छुटकारा पाने के लिए एक प्रमोटर से अपना फ्लैट बेचने के लिए संपर्क किया था. उन्हें एक लाख रुपये की आवश्यकता थी. हताशा की वजह से उनका पत्नी और बेटे से विवाद हुआ था. उन्होंने सोमवार तड़के चाकू से अपने बेटे के हाथ और पत्नी के गले व हाथ पर चाकू से हमला किया. खून से लथपथ पत्नी ने फ्लैट का दरवाजा खोल कर शोर मचाया.
आसपास के लोगों ने बेटे और मां को अस्पताल में भरती किया. इधर, विप्लव ने अपने हाथ की कलाई की नस काट कर फांसी लगा ली. पुलिस ने कमरे से एक चाकू और ब्लेड बरामद किया है. खड़दह थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.