17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइपलाइन बिछी ही नहीं, भेज दिया बिल

रांची: वार्ड नंबर तीन अंतर्गत एदलहातू न्यू कॉलोनी में लगभग 50 हैं. कॉलोनी की आबादी 300 के अासपास है. कॉलोनी में अब तक रांची नगर निगम द्वारा पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है,लेकिन कॉलोनी के कई लोगों को नगर निगम की ओर से पानी का बिल भेजा गया है. मोहल्ले के लोग इस बात को लेकर […]

रांची: वार्ड नंबर तीन अंतर्गत एदलहातू न्यू कॉलोनी में लगभग 50 हैं. कॉलोनी की आबादी 300 के अासपास है. कॉलोनी में अब तक रांची नगर निगम द्वारा पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है,लेकिन कॉलोनी के कई लोगों को नगर निगम की ओर से पानी का बिल भेजा गया है. मोहल्ले के लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि जब मोहल्ले में पाइपलाइन बिछी ही नहीं है, तो फिर पानी का बिल कैसे भेजा गया है. इसको लेकर मोहल्ले के लोगों में रोष है़.
केस एक: मोहल्ले के सन्नी सिंह के मोबाइल पर 700 रुपये पानी का बिल जमा करने का मैसेज आया है. सन्नी कहते हैं कि उन्होंने तो नगर निगम में केवल पानी कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था. अब तक परमिशन भी नहीं मिला है. तीन दिन पहले मोबाइल में मैसेज आया कि आपका पानी का बिल 700 रुपये है.
केस दो: वहीं इसलाम नगर में किराये के मकान में रहनेवाले मो फिरदौस के मोबाइल पर 3500 रुपये पानी का बिल जमा करने का मैसेज आया है. फिरदौस की मानें, तो उसका अपना घर रांची नगर निगम क्षेत्र में नहीं है. वह किराये के घर में रहता है. पानी का बिल भेजे जाने पर फिरदौस ने इसकी लिखित शिकायत नगर निगम में की है.
निगम द्वारा मोबाइल पर ही पानी का बिल भेजा जा रहा है. जिनके घरों में वाटर कनेक्शन नहीं हैं. ऐसे घरों को भी अगर नोटिस दिया गया है, तो यह गलत है. ऐसे लोग अपनी लिखित शिकायत वाटर बोर्ड में करें. निगम ऐसे आवेदकों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करेगा़
नरेश कु सिन्हा, पीआरओ, नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें