13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड में पाइपलाइन से होगी जलापूर्ति

वार्ड को बाढ़ से बचाने के लिए करीब चार करोड़ की राशि खर्च की जायेगी आदित्यपुर : वार्ड संख्या 25 में शीघ्र पाइप लाइन से जलापूर्ति की जायेगी, जिसका शुभारंभ नवंबर माह से किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने इस वार्ड में अपने अभिनंदन […]

वार्ड को बाढ़ से बचाने के लिए करीब चार करोड़ की राशि खर्च की जायेगी
आदित्यपुर : वार्ड संख्या 25 में शीघ्र पाइप लाइन से जलापूर्ति की जायेगी, जिसका शुभारंभ नवंबर माह से किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने इस वार्ड में अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए 14वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से उपाय किये जायेंगे. इसमें 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
यहां सांसद कोष से 10 चापाकल व तीन हाइमास्ट लाइट लगवाये गये. नगर परिषद की ओर से भी यहां 4 हाइमास्ट लाइट की स्थापना की गयी. साथ पेयजल के लिए एचवाइडीटी नलकूप बनाया गया. इसके अलावा केंद्र की कई योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उजाला योजना व एलपीजी योजना का भी लाभ यहां के निवासियों को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को एक अच्छा पार्षद मिला है. इस मौके पर पार्षद सह नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव के अलावा पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, पार्टी के जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंहदेव, गणेश महाली, शैलेंद्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव, सरोज महापात्रा, ललन शुक्ला, कृष्णा प्रधान, गोविद पाठक, उषा पांडेय, कृष्ण मुरारी झा, बास्को बेसरा व वार्ड के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
श्री गिलुवा ने यहां प्रतीकात्मक रूप से राशन कार्ड का वितरण किया और पौधे लगाये. श्री गिलुवा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा मजबूत स्थिति में है. अगले चुनाव में पार्टी कोल्हान की सभी 14 सीट पर जीतेगी और विधानसभा में बहुमत की सरकार बनायेगी. सबके विकास की योजना के साथ काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें