22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी मेंटेनेंस के नाम पर बाधित रहेगी बिजली

कम नहीं हो पा रही है लोगों की परेशानी पटना/पटना सिटी : सोमवार को पेसू क्षेत्र के चार फीडरों के मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के मीठापुर, इंडस्ट्री, आइटीआइ के साथ-साथ 33 केवीए के शेरपुर फीडर शामिल हैं. इन फीडरों से मेंटेनेंस के दौरान एक से साढ़े तीन घंटों तक बिजली आपूर्ति […]

कम नहीं हो पा रही है लोगों की परेशानी
पटना/पटना सिटी : सोमवार को पेसू क्षेत्र के चार फीडरों के मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के मीठापुर, इंडस्ट्री, आइटीआइ के साथ-साथ 33 केवीए के शेरपुर फीडर शामिल हैं. इन फीडरों से मेंटेनेंस के दौरान एक से साढ़े तीन घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, जिससे आपूर्ति क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी.
इधर पटना सिटी में भी मेंटेनेंस व केबुल कार्य कराने के लिए सोमवार को भी दस फीडर की बिजली बंद की जायेगी. कार्यपालक अभियंता गुलजारबाग मो. कैसर परवेज ने बताया कि सोमवार को सुल्तानगंज, त्रिपोलिया व यूनिवर्सिटी फीडर की बिजली सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक, चौक फीडर की बिजली दस बजे से दो बजे तक व गायघाट सब स्टेशन के 33 केवी के दो फीडर व 33 केवी सिटी फीडर से जुड़े चार फीडरों की बिजली सोमवार को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक गुल रहेगी. वहीं पावर सब स्टेशन मंगल तालाब के चार व मीना बाजार सब स्टेशन से जुड़े दो फीडरों की बिजली रविवार को पांच घंटे से भी अधिक समय तक बंद रही. नवाब बहादुर रोड में तार टूटने से पश्चिम दरवाजा फीडर भी दो घंटे तक ब्रेक डाउन रहा.
बाधित क्षेत्र
12 से 2 बजे तक : मीठापुर, मीठापुर बी एरिया, चांदपुर बेला, बंगाली गली
11 से 2:30 बजे तक : शेरपुर, व्यापुर, भागवतीपुर, हिंदुस्तान प्रेस
10 से 12 बजे तक : पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रियल एरिया
2 से 3 बजे तक : संत माइकल स्कूल, कुर्जी बालू पर व आइअीआइ
दो प्रमंडलों में विलंब से आ रहा बिजली बिल
पटना. पेसू क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बिल मिले, इसको लेकर निजी एजेंसी के माध्यम से मीटर रीडिंग करने के साथ ही हाथों-हाथ बिल उपभोक्ताओं को दे दिये जा रहे हैं.
लेकिन, पेसू के न्यू कैपिटल और दानापुर प्रमंडल में विलंब से बिजली बिल दिये जा रहे हैं. हालांकि, यह समस्या दोनों प्रमंडल के कुछ-कुछ हिस्सों में है. इसकी वजह यह है कि बिलिंग सॉफ्टवेयर का काम अब तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है. पेसू क्षेत्र में स्काडा सॉफ्टवेयर के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को बिल दिये जा रहे थे. इस बिलिंग सिस्टम में शिकायत मिलने के बाद पेसू प्रशासन ने साॅफ्टवेयर में बदलाव करते हुए रिलायंस के सॉफ्टवेयर के माध्यम से बिलिंग करना शुरू किया. रिलायंस सॉफ्टवेयर पर गर्दनीबाग, पाटलिपुत्र, डाकबंगला, कंकड़बाग, बांकीपुर, राजेंद्र नगर, गुलजारबाग और पटना सिटी प्रमंडलों के उपभोक्तओं को अपलोड कर लिया गया है, लेकिन न्यू कैपिटल और दानापुर में अभी अपलोड की प्रक्रिया चल रही है.
शिकायत के बाद मिला बिल
न्यू कैपिटल के नागेश्वर कॉलोनी और पीएनटी कॉलोनी में रहनेवाले लोगों को पिछले दो-तीन माह से बिजली बिल नहीं मिल रहे थे. बिल नहीं आने के बाद उपभोक्ताओं ने प्रमंडल कार्यालय में शिकायत की, तो बिल उपलब्ध कराये गये. इससे उपभोक्ताओं को एक साथ तीन माह के बिल भुगतान करने में परेशानी बढ़ गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें