15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों की हड़ताल 17 से

रांची : राज्य के पारा शिक्षक 17 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. राज्य के शत-प्रतिशत पारा शिक्षकों के समायोजन तक हड़ताल जारी रहेगी. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की राज्य कमेटी की रविवार को हुई बैठक में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे व संरक्षक विक्रांत ज्योति […]

रांची : राज्य के पारा शिक्षक 17 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. राज्य के शत-प्रतिशत पारा शिक्षकों के समायोजन तक हड़ताल जारी रहेगी. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की राज्य कमेटी की रविवार को हुई बैठक में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे व संरक्षक विक्रांत ज्योति ने बताया कि सरकार पारा शिक्षकों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. जब तक राज्य के शत-प्रतिशत पारा शिक्षकों का समायोजन नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वक्ताओं ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षकों का समायोजन हो गया है, पर झारखंड में सरकार ने इस ओर पहल नहीं की.
इससे शिक्षकों में आक्रोश है. शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप कार्यरत शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा से छूट दी गयी है, इसलिए इस वर्ष पारा शिक्षक टेट का बहिष्कार करेंगे. पारा शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन जमा नहीं करेंगे. संघ ने सरकार से समायोजन नीति बनाने की मांग की है. पारा शिक्षक गत दस वर्ष से जिस पद पर गत दस वर्ष से कार्यरत हैं, उन पदों को स्वीकृत इकाई में बदलने की मांग की है. सरकार द्वारा गत वर्ष हुए समझौता के अनुरूप अब तक पारा शिक्षकों के मानदेय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी नहीं की गयी है. पारा शिक्षक 19 व 20 सितंबर को मोटरसाइकिल में काला झंडा बांध कर मोटरसाइकिल जुलूस निकालेंगे.
इलाहाबाद में करेंगे भिक्षाटन
झारखंड के पारा शिक्षक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भिक्षाटन करेंगे. संघ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा पारा शिक्षकों को स्थायी करने का आश्वासन दे रही है. वहीं दूसरी ओर झारखंड में जहां राज्य गठन के बाद अधिकांश समय भाजपा की सरकार रही है. वहां पारा शिक्षकों को स्थायी नहीं कर रही है. राज्य के पारा शिक्षक वहां के शिक्षकों को भी इसकी जानकारी देंगे. राज्य के पारा शिक्षक 25 सितंबर को इलाहाबाद में भिक्षाटन करेंगे.
राज्य में 72 हजार पारा शिक्षक
झारखंड में लगभग 72 हजार पारा शिक्षक हैं. राज्य में पारा शिक्षकों का दो गुट है. एक गुट ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. राज्य में लगभग 15 हजार नव उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पठन-पाठन पारा शिक्षकों के भरोसे है. पारा शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से इन विद्यालयों में पठन-पाठन व मध्याह्न भोजन योजना प्रभावित होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें