11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख का इनामी नक्सली मुढभेड़ में ढेर

।।संवाददाता।। गुमला : गुमला जिला के पालकोट थाना स्थित बोरहाडीह जंगल में रविवार दिन के 3,30 बजे कोबरा व गुमला पुलिस ने भाकपा माओवादी के केंद्रीय सदस्य सह 25 लाख का इनामी नक्सली आशीष दा को मुठभेड़ में मार गिराया. तीन चार नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस इलाके में अभी भी छापामारी […]

।।संवाददाता।।

गुमला : गुमला जिला के पालकोट थाना स्थित बोरहाडीह जंगल में रविवार दिन के 3,30 बजे कोबरा व गुमला पुलिस ने भाकपा माओवादी के केंद्रीय सदस्य सह 25 लाख का इनामी नक्सली आशीष दा को मुठभेड़ में मार गिराया. तीन चार नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस इलाके में अभी भी छापामारी अभियान चला रही है.

घटना स्थल से अमेरिकन रायफल समेत तीन बड़े हथियार व गोली मिली है. अभी भी बोरहडीह जंगल में पुलिस जमी हुई है. रांची से दो हेलिकॉप्टर से फ़ोर्स को जंगल में उतारा गया है. क्योंकि कई नक्सली अभी जंगल में छिपे हुए हैं.डीजीपी डीके पाण्डे ने कहा, कोबरा के जवानों ने मुठभेड़ में आशीष को मार गिराया है.
पुलिस विभाग द्वारा जवानों को चार लाख रुपये ईनाम दिया जायेगा. नक्सली के ऊपर जो 25 लाख इनाम था. उसे मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों के बीच बांटा जायेगा. अभी भी बोरहाडीह जंगल में अभियान चलाया जा रहा है. और नक्सलियों को मारे जाने की सुचना है. घटना स्थल से अमेरिकन रायफल के साथ तीन हथियार मिला है. डीजीपी डीके पाण्डे, आईजी ऑपरेशन एमएस भाटिया, एडीजे अनुराग गुप्ता, डीआईजी आरके धान रात आठ बजे पालकोट पहुँचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें