7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भारतीय महिलाओं” में बढ़ रहा है अकेले यात्रा करने का चलन

मुंबई: महिलाएं अब अपने घर की चार दिवारों से निकलकर अकेले घूमने का साहस करने लगी हैं. ऐसा तमाम जानकारियों और बुकिंग की सुविधाओं के आसान हो जाने के कारण भी मुमकिन हो पाया है.विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले कुछ सालों में इस चलन में बढोतरी देखने को मिली है.हॉलीडे आईक्यू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और […]

मुंबई: महिलाएं अब अपने घर की चार दिवारों से निकलकर अकेले घूमने का साहस करने लगी हैं. ऐसा तमाम जानकारियों और बुकिंग की सुविधाओं के आसान हो जाने के कारण भी मुमकिन हो पाया है.विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले कुछ सालों में इस चलन में बढोतरी देखने को मिली है.हॉलीडे आईक्यू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक हरी नायर ने कहा, ‘‘ भारतीय महिलाओं में अकेले घूमने का प्रचलन पिछले दो साल में बढता जा रहा है, लगभग 35 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को अकेले घूमने का विकल्प अधिक सहज लगता है. ‘ उन्होंने बताया कि अधिकतर अकेले यात्रा करने वाली महिलाएं पांच में से एक यात्रा अपने साथी या समूह के साथ करना पसंद करती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के अन्य क्षेत्रों की तुलना में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं में अधिकतर उत्तरी क्षेत्र की महिलाएं हैं. ‘

‘ होटल्स डॉट कॉम के भारत और सीइए के वरिष्ठ विपणन प्रबंधक, अमित अग्रवाल ने बताया कि अकेले यात्रा करने का चलन युवा स्वतंत्र भारतीय महिलाओं में अधिक लोकप्रिय है. उन्होंने कहा, ‘‘ अकेल यात्रा करने वाली महिलाओं की संख्या तमाम जानकारियों और बुकिंग की सुविधाओं के आसान हो जाने के कारण भी अधिक बढी हैं. आमतौर पर सुरक्षा ही चिंता का विषय होता था. हालांकि अधिकतर गंतव्यों पर महिला बसें, महिला ट्रेनें, महिला टैक्सी चालक होने से भी इस समस्या का कुछ हद तक निदान हुआ है. ‘अग्रवाल ने कहा, ‘‘ कई होटलों के अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए अलग से सुविधाएं मुहैया कराने के कारण भी इस आकंडे में बढोतरी आई है. ‘

अग्रवाल ने बताया कि होटल्स डॉट कॉम के इस साल जनवरी से अगस्त तक के सर्च डेटा के मुताबिक अकेले यात्रा करने वाले यात्रियों ने शीर्ष 10 गंतव्यों पर होटलों को पिछले साल की तुलना में 90 प्रतिशत अधिक सर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के इंतजामों में बदलाव, बेहतर और सुरक्षित आवास विकल्प, बेहतर यातायात और दूरगामी और लीग से हटकर गंतव्यों पर आसान पहुंच के कारण भी पिछले कुछ सालों में महिलाओं के घरेलू और विदेशी गंतव्यों पर अकेले यात्रा करने की संख्या में बढोतरी हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘ आमतौर पर महिलाएं सुरक्षा के लिहाज से समूह में यात्रा करने में सहज महसूस करती हैं. हालांकि अब इस मानसिकता में भारी बदलाव आ रहा है. ‘ कोक्स एण्ड किंग्स के प्रमुख करन आनंद ने कहा कि अकेले यात्रा करने वाली भारतीय महिलाओं की संख्या में पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत बढोतरी आई है. ईजीगो1 की सीईओ और निदेशक नीलू सिंह ने कहा कि हमारी कंपनी ने पाया कि अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं की संख्या में 25 प्रतिशत बढोतरी हुई है, पिछले साल यह आंकडा 19 प्रतिशत था.उन्होंने कहा कि आजकल भारत अपने विशाल और विविध आकर्षण केंद्रो के चलते अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए लोकप्रिय गंतव्य बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें