22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी विकास को तीन वर्ष में 890 करोड़ देगा विश्व बैंक

देवघर: देवघर डीसी अरवा राजकमल ने स्टेक होल्डर से संबंधित बैठक की. जिसमें नगर निगम के सभी पार्षद, पदाधिकारीगण, सीइओ तथा विभिन्न योजनाओं के सलाहकार आदि उपस्थित थे. शहर को विकसित करने के लिए सलाहकारों से सलाह मांगी गयी. साथ ही शहर के लिए बनी प्लानिंग को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए दिखाया गया. इस […]

देवघर: देवघर डीसी अरवा राजकमल ने स्टेक होल्डर से संबंधित बैठक की. जिसमें नगर निगम के सभी पार्षद, पदाधिकारीगण, सीइओ तथा विभिन्न योजनाओं के सलाहकार आदि उपस्थित थे. शहर को विकसित करने के लिए सलाहकारों से सलाह मांगी गयी. साथ ही शहर के लिए बनी प्लानिंग को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए दिखाया गया.

इस बैठक का मुख्य बिंदु सड़क, जल संरक्षण एवं कचड़ा प्रबंधन था. डीसी ने जिले के 13 तालाबों के जिर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की भी बात कही. उन्होंने कहा कि यह दो महीने के अंदर शुरू हो जायेगा. प्रथम चरण में 07 तालाब एवं दूसरे चरण में 6 तालाबों का सौंदर्यीकरण एकीकृत रूप से किया जायेगा ताकि जमनाजोर, छत्तीसी होते हुए डढ़वा नदी तक बिना किसी रूकावट के जल प्रवाह होता रहे. उन्होंने कहा कि देवघर शहर में आये दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है जो कि टॉवर चौक मेन रोड से लेकर सत्संग चौक तक और भी भयावह है. इन जाम की स्थिति से बचने के लिए मेन रोड के अलावा साइड रोड का भी विकास करने का कार्य किया जा रहा है.

इसके अलावा शहर के विभिन्न सड़कों पर कहां-कहां क्या कार्य किया जाना है आदि के साथ-साथ आइएसबीटी(इंटर स्टेट बस टर्मिनल) के निर्माण से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. डीसी ने बताया कि आइएसबीटी के निर्माण के लिए 10 एकड़ जमीन दी जा चुकी है और अन्य 10 एकड़ जमीन की व्यवस्था की जा रही है.

20 एकड़ जमीन पर कब तक बस टर्मिनल का निर्माण हो जायेगा तथा इसमें क्या-क्या सुविधाएं होंगी और आगामी 2-3 सालों में शहर में क्या-क्या योजनाएं चलेंगी इन सब बातों पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई वार्ड पार्षदों के द्वारा सुझाव और फीडबैक भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के द्वारा इन योजनाओं पर खर्च करने के लिए जिला को तीन वर्ष के अंदर कुल 890 करोड़ रूपये का फंडिंग होगा. जिससे ये सारी योजनाएं धरातल पर उतरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें