नागाजी ब्रांड के मालिक ने दर्ज करायी शिकायत
Advertisement
दो साल से चल रहा था नकली तेल का कारोबार
नागाजी ब्रांड के मालिक ने दर्ज करायी शिकायत मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र में मिलावटी सरसों तेल का कारोबार जोर-शोर से चल रहा था. मिलावटी तेल बनाने के लिए बकायदा फोरलेन के किनारे फैक्टरी खोल कर कई ब्रांडों के सरसों तेल को नये लेवल के साथ बाजार में बेचा जाता रहा था. इसमें शहर में […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र में मिलावटी सरसों तेल का कारोबार जोर-शोर से चल रहा था. मिलावटी तेल बनाने के लिए बकायदा फोरलेन के किनारे फैक्टरी खोल कर कई ब्रांडों के सरसों तेल को नये लेवल के साथ बाजार में बेचा जाता रहा था. इसमें शहर में अत्यधिक उपयोग होने वाले ब्रांड के तेल को कारोबारी मिलावट कर बाजार में हूबहू नकली ब्रांड के तेल को बाजार में उपलब्ध कराया जाता था.
इसका खुलासा शुक्रवार को मध्य प्रदेश के आरबी आॅयल इंडस्ट्रीज के मालिक विपीन कुमार ने तब किया, जब उनके ब्रांड नागाजी सरसों तेल की खपत शहर में कम होने लगी. इस पर उसने अपने डिस्ट्रिब्यूटर से तेल के कम खपत के बारे में पूछा. इस पर उसे जानकारी दिया गया कि बाजार में उसके ब्रांड के तेल की खपत बढ़ी है.
लेकिन उसके फैक्ट्री से कम तेल ही शहर के लिए में आ रहा था. इसके बाद उसने स्वयं जांच कर अहियापुर थाना ध्यक्ष से उसके ब्रांड की तेल के नकली तेल बनाने की बात कहा. इस पर थानाध्यक्ष ने गोदाम से छापेमारी गोदाम से मिलावटी तेल के 824 टीन सरसों तेल को जब्त किया है. इसकी बाजार कीमत 15 लाख के करीब आंकी गयी है.
गोदाम में चार ब्रांड के तेल के सैंपल . गोदाम में श्सहर में बिकने वाले अन्य ब्रांड के तेल नकली तेल बनाने का कार्य गोदाम में किया जा रहा था. गोदाम से पुलिस ने कच्ची धानी, टेलीफोन, कोल्हू नंबर 1, कोल्हू व हाथी मार्का जैसे ब्रांड का नकली तेल बनाया जा रहा था. पुलिस ने सभी ब्रांड के प्रिंट को जब्त किया है. दो वर्ष पहले पुलिस के वर्तमान थानाध्यक्ष को नकली तेल बनाने की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में छापेमारी भी की थी, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा था. लेकिन कारोबार बंद नहीं हुआ. कारोबारी जगह बदल कर मिलावटी तेल का काम करते रहे. छापेमारी से पूर्व ही गोदाम संचालक को सूचना हो जाती थी.
इसके बाद वह अपना गोदाम बंद कर देता था. दबिश बढ़ने पर कारोबारी अपना ठिकाना अलग बना लेते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement